January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

महेंद्रा सर्विस सेन्टर मे नशे की लत पूरी करने के लिए कर्मचारी ने ही कर डाली चोरी,पुलिस ने चोरी के माल सहित आरोपी को किया गिरफ्तार।

प्राप्त सूचना के आधार पर दिलीप सिंह गुसाईं मैनेजर महिंद्रा सर्विस मोठरोवाला द्वारा थाना नेहरू कालोनी दे0दून ने थाने आकर लिखित तहरीर दी की दिनांक 25/6/23 को अनुज पाल द्वारा हमारे सर्विस सेंटर से वाहनों सत लोहे के जरूरी पार्ट्स चोरी हो गये है जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु०अ०स०-245/23 धारा 381 आईपीसी बनाम अनुज पाल पंजीकृत किया गया।

विवेचना चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी के सुपुर्द की गई उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना/चोरी का शीघ्र अनावरण करने हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये। निर्गत आदेश-निर्देशो के अनुक्रम मे श्रीमान **पुलिस अधीक्षक“नगर” देहरादून द्वारा समीक्षा कर उक्त घटना/चोरी के अनावरण हेतू दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन प्रदान किया एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी “सदर” देहरादून के निकट पर्यवेक्षण व देख-रेख मे **थाना अध्यक्ष** नेहरू कॉलोनी द्वारा पुलिस टीम गठित की गई ।

*-: गठित टीम द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण :-*
====================
उच्चाअधिकारियों गणो दिश-निर्देशो अनुसार नामजद अभियुक्त *अनुज पाल* ने स्वम चौकी मै आकर उसकी निशानदेही पर नोखा अंग्रेजी वाइन शॉप से 1 km मीटर आगे चौकी प्रभारी बाईपास व उनकी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25 .6.23 को महिंद्रा सर्विस से चोरी के शत प्रीतिशत माल को बरामद किया गया व कारण गिरफ्तारी बताकर उक्त स्थान पर नामजद अभियुक्त अनुज पाल को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया……

*मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 आईपीसी की वृद्धि की गई*

*अभियुक्तों से पूछताछ व अपराध का तरीका* ================
अभियुक्त से पूछताछ पर बताया कि मैं महिंद्रा सर्विस मोथरोवाला में काम करता हूं। मुझे नशे की आदत है जिस कारण मुझे अधिक पैसों आवश्यकता थी जिस कारण मैंने दिनांक 25 जून 2023 को महिंद्रा सर्विस सेंटर से वाहनों के जरूरी कुछ पार्टस् व डीजल चोरी कर लिया था जिसमे से मैंने डीजल खर्च कर दिया तथा वाहनों के पार्ट्स को ग्राम नोखा अंग्रेजी शराब की दुकान से आगे रोड से जंगल की ओर झाड़ियों मै छुपा कर रखा था,जिसे समय मिलकर बेचना चाह रहा था मगर मेरे खिलाफ रिपोर्ट हो गयी थी मै डर गया इसलिए मै स्वय आ गया अपने जुर्म के बारे मै बताने के लिए…..

*अभियुक्त गण सम्बन्धित मु०अ०स०-245/23 धारा- 381,411 आईपीसी का विवरण*

*नाम व पता गिरफ्तार अभियुकक्त*
अनुज पाल पुत्र सत्य प्रकाश निवासी रेशम माजरी थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष
=============== ==

*बरामदगी विवरण*
1. 2 अदद एक्शल ट्यूब महेन्द्रा मिराजो व स्कार्पियो वाहन का
2. 2 ब्रेक ड्रम
3. 1 एक्शल

*बरामद सामान की कीमत-120000 ₹*

*पुलिस टीम*
==०====०====०===
1- उप निरीक्षक दीपक द्विवेदी
(चौकी प्रभारी बाईपास)
2- कॉन्स्टेबल 1242 प्रवीण भंडारी
3 -कॉन्स्टेबल 208 प्रमोद बुटोला

You may have missed

Share