राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद में देर रात एक सनसनीखेज घटना में 20 वर्षीय मीनाक्षी नाम की युवती को उसके किराए के मकान में गोली मार दी गई। मीनाक्षी, जो बिजनौर की रहने वाली है और सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करती है शाम के समय अपने घर मे काम कर रही थी तभी लडकी के परिचित अतुल ने घर मे आकर बहुत ही करीब से गोली मार दी जिससे लडकी गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी अतुल जो उसी फैक्ट्री में काम करता है,वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। लहूलुहान हालत में मीनाक्षी को सिडकुल के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। स्थिति को देखते हुए उसे एम्स रेफर करने की तैयारी की जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है, लेकिन आरोपी ने गोली क्यों चलाई, इसका पता नहीं चल सका है।पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और दावा कर रही है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, और पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है इस मामले को लेकर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने क्या कहा देखे ।
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद