राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद में देर रात एक सनसनीखेज घटना में 20 वर्षीय मीनाक्षी नाम की युवती को उसके किराए के मकान में गोली मार दी गई। मीनाक्षी, जो बिजनौर की रहने वाली है और सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करती है शाम के समय अपने घर मे काम कर रही थी तभी लडकी के परिचित अतुल ने घर मे आकर बहुत ही करीब से गोली मार दी जिससे लडकी गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी अतुल जो उसी फैक्ट्री में काम करता है,वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। लहूलुहान हालत में मीनाक्षी को सिडकुल के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। स्थिति को देखते हुए उसे एम्स रेफर करने की तैयारी की जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है, लेकिन आरोपी ने गोली क्यों चलाई, इसका पता नहीं चल सका है।पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और दावा कर रही है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, और पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है इस मामले को लेकर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने क्या कहा देखे ।
More Stories
निकाय चुनाव में बैलेट पेपर के माध्यम से होगी मतदान प्रक्रिया
वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मॉक अभ्यास 22 जनवरी को, सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास की अध्यक्षता में बैठक, तैयारियों पर चर्चा
पीआरएसआई का तीन दिवसीय 46 वा राष्ट्रीय अधिवेशन छत्तीसगढ़ के रायपुर में सम्पन्न, देहरादून चैप्टर के ए एन त्रिपाठी आउटस्टैंडिंग अवार्ड और अनिल सती बेस्ट सेक्रेटरी अवार्ड और से सम्मानित।