राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
थाना पिरान कलियर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 27.04.2023 को ग्राम रहमतपुर थाना पिरान कलिय़र में दो व्यक्तियों द्वारा अपने घर के अंदर गौ मांस काटने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त नशरुद्दीन पुत्र कालू हसन को गौमांस व गौकसी उपकरणों के साथ उसके घर से दबोचा गया।
वहीं दूसरा अभियुक्त अय्युब उर्फ छोटन पुत्र हमीद गिरफ्तारी से बचने के लिए मकान की छत से कूद कर घायल हो गया जिसे मौके से प्राथमिक उपचार हेतु सिविल अस्पताल रुडकी भर्ती कराया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभीयुक्त*
नशरुद्दीन पुत्र कालू हसन उम्र 62 वर्ष निवासी ग्राम रहमतपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार
*उपचाराधीन अभियुक्त*
अय्युब उर्फ छोटन पुत्र हमीद निवासी ग्राम भारापुर भोरी थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार उम्र 38 वर्ष
*पुलिस टीम*
1- थाना अध्यक्ष जहांगीर अली
2- उ0नि0 अश्विनी बलूनी
3- उ0नि0 नवीन नेगी
4- हेड कांस्टेबल जमशेद
5- हेड कांस्टेबल आलियास
6- का0 595 जितेन्द्र सिहं
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गढ़वाल राइफल्स की 14वीं बटालियन का 50वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
भारी बारिश के बाद नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड़ पर, हर खतरनाक नदी नाले और दरकते पहाड़ो से लोगो को सुरक्षित रखने के लिए लोगो को कर रही जागरूक, एसएसपी नैनीताल हर संवेदनशील इलाकों की पल पल ले रहे खबर !
रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन” तथा “सिविल डिफेंस रक्तदाता सम्मान-2025” से विभूषित, नागरिक सुरक्षा संगठन युद्ध अथवा शांतिकाल दोनों स्थितियों में सदैव तैयार – एस० के० साहू