
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
थाना पिरान कलियर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 27.04.2023 को ग्राम रहमतपुर थाना पिरान कलिय़र में दो व्यक्तियों द्वारा अपने घर के अंदर गौ मांस काटने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त नशरुद्दीन पुत्र कालू हसन को गौमांस व गौकसी उपकरणों के साथ उसके घर से दबोचा गया।
वहीं दूसरा अभियुक्त अय्युब उर्फ छोटन पुत्र हमीद गिरफ्तारी से बचने के लिए मकान की छत से कूद कर घायल हो गया जिसे मौके से प्राथमिक उपचार हेतु सिविल अस्पताल रुडकी भर्ती कराया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभीयुक्त*
नशरुद्दीन पुत्र कालू हसन उम्र 62 वर्ष निवासी ग्राम रहमतपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार
*उपचाराधीन अभियुक्त*
अय्युब उर्फ छोटन पुत्र हमीद निवासी ग्राम भारापुर भोरी थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार उम्र 38 वर्ष
*पुलिस टीम*
1- थाना अध्यक्ष जहांगीर अली
2- उ0नि0 अश्विनी बलूनी
3- उ0नि0 नवीन नेगी
4- हेड कांस्टेबल जमशेद
5- हेड कांस्टेबल आलियास
6- का0 595 जितेन्द्र सिहं

More Stories
उत्तराखण्ड एसटीएफ के साईबर थाना कुमाऊँ परिक्षेत्र रूद्रपुर पुलिस टीम ने दो साईबर ठगो को किया गिरफ्तार,आरोपियों ने ‘कैम्पा कोला’ की डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर कुल 23.55 लाख रुपये की धोखाधड़ी की घटना को दिया था अंजाम !
भाजपा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष व सांसद राज्यसभा नरेश बंसल के तत्वाधान मे खेल,शिक्षा एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित “सांसद खेल महोत्सव” जनपद/संसदीय क्षेत्र मे विभिन्न खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन !
टिहरी की नरेंद्रनगर पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म,बिछड़े हुए बोलने में असमर्थ बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के किया हवाले ।