September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार के पिरान कलियर मे जहाँगीर ने दबोचो दो गौं हत्यारे,बचने के लिए एक ने लगा दी थी छत से छलांग, घायल को भेजा अस्पताल दूसरा किया जेल को रवाना,गौमांस के साथ गौंकशी के औजार किये बरामद।

 

 

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

थाना पिरान कलियर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 27.04.2023 को ग्राम रहमतपुर थाना पिरान कलिय़र में दो व्यक्तियों द्वारा अपने घर के अंदर गौ मांस काटने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त नशरुद्दीन पुत्र कालू हसन को गौमांस व गौकसी उपकरणों के साथ उसके घर से दबोचा गया।

वहीं दूसरा अभियुक्त अय्युब उर्फ छोटन पुत्र हमीद गिरफ्तारी से बचने के लिए मकान की छत से कूद कर घायल हो गया जिसे मौके से प्राथमिक उपचार हेतु सिविल अस्पताल रुडकी भर्ती कराया गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभीयुक्त*
नशरुद्दीन पुत्र कालू हसन उम्र 62 वर्ष निवासी ग्राम रहमतपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार

*उपचाराधीन अभियुक्त*
अय्युब उर्फ छोटन पुत्र हमीद निवासी ग्राम भारापुर भोरी थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार उम्र 38 वर्ष

*पुलिस टीम*
1- थाना अध्यक्ष जहांगीर अली
2- उ0नि0 अश्विनी बलूनी
3- उ0नि0 नवीन नेगी
4- हेड कांस्टेबल जमशेद
5- हेड कांस्टेबल आलियास
6- का0 595 जितेन्द्र सिहं

You may have missed

Share