धर्म छिपाकर हिंदू युवती से दुष्कर्म करने वाला फरमूद छह और हिंदू लड़कियों के संपर्क में था; ‘द केरल स्टोरी’ जैसी है पीड़िता की कहानी
उतराखण्डीयो ने अपने छोटे से लालच के चलते अब बडा नुकसान उठाना पड रहा है अपने इसी लालच के चलते पहाड की लडकिया इन “लव जेहादियो” का चारा बन रही है इसी तरह का मामला हल्द्वानी के मुखानी थाने मे देखने को मिला जहां मुस्लिम समुदाय के एक लडके को धर्म छिपाकर हिंदू युवती से दुष्कर्म करने के मामले मे पुलिस ने फरमूद हसन नाम के शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लड़कियों से नजदीकियां बढ़ाने के लिए वह किसी भी हद तक गिर जाता था। वाट्सएप पर बजरंगबली की डीपी अपनी पहचान छुपाने के लिए लगाई। उसका संपर्क छह और हिंदू लड़कियों से होने की बात सामने आई है। पुलिस ने इस कोण की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। गुरुवार को मुखानी थाने में लव जिहाद का मामला पकड़ में आया था। हिंदूवादी संगठन के लोगों ने बरहैनी बाजपुर निवासी आरोपित फरमूद हसन को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था।
साथ ही युवती की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म व अन्य धाराओं में प्राथमिकी की थी। आरोपित ने अपना नाम अनमोल बताया था। वह दो साल तक युवती के संपर्क में रहा। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। शुक्रवार को पुलिस ने फरमूद से पूछताछ कर उसके मोबाइल की जांच की। काल रिकार्ड खंगाला।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपित हिंदू धर्म की अन्य लड़कियों से भी फोन पर बात करता था। कई बार मिल भी चुका है। 15 हजार की नौकरी करने पर भी वह महंगी कार व बुलेट में लड़कियों के साथ घूमने-फिरने के लिए जाता रहता था। उसका आधार कार्ड भी फर्जी बताया जा रहा है। हालांकि यह पुलिस जांच में सामने आएगा।
‘ द केरल स्टोरी’ जैसी है पीड़िता की कहानी
पीड़िता हिंदू युवती की कहानी ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म की तरह है। फिल्म में जिस तरह युवतियों का माइंडवाश कर शादी का झांसा देकर उनसे दुष्कर्म दिखाया गया है, कुछ ऐसा ही हल्द्वानी में हिंदू युवती से हुआ। हकीकत का पता चलने पर उसने हिंदूवादी संगठनों की मदद से पुलिस तक पहुंचने की हिम्मत दिखाई।

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार