September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

भगवानपुर मे गौवंश स्कवायड गढवाल ने गौकशी मे दो को रंगे हाथो किया गिरफ्तार, मौका देख तीन फरार तीनो की तलाश मे स्कवायड की छापेमारी जारी, गौवंश की जान ना बचा पाने का टीम को है गम।


*गौकशी करते 02 तस्कर गिरफ्तार मौके पर गौमांस व गौकशी उपकरण द्वारा बरामद 03 अभियुक्त गण फरार थाना भगवानपुर व उत्तराखण्ड गौवंश स्कवायड गढवाल परिक्षेत्र को मुखबीर खास द्वारा सूचना दी गयी की ग्राम सिकन्दरपुर भैंसवाल का रहने वाला फैजान व उसके साथी ग्राम सिरचन्दी में गन्ने के खेत में गौकशी कर रहे है सूचना पर ग्राम सिरचन्दी में स्थित मुखबीर के बताये गन्ने के खेत के पास जाने पर दूर से 05 व्यक्ति गौकशी करते दिखायी दिये पुलिस टीम को देख उक्त पांचो व्यक्ति वंहा से भागे जिनमें पुलिस टीम द्वारा 02 व्यक्तियों 1-रक्खा पुत्र अमीर अहमद निवासी सिकन्दरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर जिला हरिदवार व 2-सोहराब पुत्र कदीर निवासी सिकन्दरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को मौके पर पकड लिया गया । पूछताछ में भागने वाले 03 व्यक्तियो के नाम 1- वसीम उर्फ काला पुत्र अमीर अहमद व 2-फैजान पुत्र अमीर अहमद 3-हारून पुत्र कदिर निवासी गण सिकन्दरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार बताया मौके से करीब 189 किलो गौमांस मय गौकशी उपकरण बरामद हुए । जिसके सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0 1191/22 धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम बनाम रक्खा आदि पंजीकृत किया गया। फरार अभियुक्त गण को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा ।अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

**नाम पता अभियुक्त गण**
1-रक्खा पुत्र अमीर अहमद निवासी सिकन्दरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर जिला हरिदवार (गिरफ्तार)
2-सोहराब पुत्र कदीर निवासी सिकन्दरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार (गिरफ्तार)
**फरार अभियुक्त गण**
3-वसीम उर्फ काला पुत्र अमीर अहमद निवासी सिकन्दरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
4-फैजान पुत्र अमीर अहमद निवासी सिकन्दरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
5-हारून पुत्र कदिर निवासी सिकन्दरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार

बरामदगी –

189 किलो गौमांस मय गौकशी उपकरण
पुलिस टीम-
उ0नि0 जयवीर सिंह रावत –थाना भगवानपुर
उ0नि0 आशीष कुमार- उत्तराखण्ड गौवंश स्कवायड गढवाल परिक्षेत्र हरिद्वार
उ0नि0 शरद सिंह- उत्तराखण्ड गौवंश स्कवायड गढवाल परिक्षेत्र हरिद्वार
हे0का0 325 गीतम सिंह- थाना भगवानपुर
का0 324 सजीव कुमार- थाना भगवानपुर
का0 874 प्रवीन खत्री उत्तराखण्ड गौवंश स्कवायड गढवाल परिक्षेत्र हरिद्वार
का0 सुनील सैनी उत्तराखण्ड गौवंश स्कवायड गढवाल परिक्षेत्र हरिद्वार
का0 28 प्रवीण सैनी उत्तराखण्ड गौवंश स्कवायड गढवाल परिक्षेत्र हरिद्वार
का0 1306 राजेन्द्र उत्तराखण्ड गौवंश स्कवायड गढवाल परिक्षेत्र हरिद्वार

You may have missed

Share