*नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के दृष्टिगत थाना क्षेत्र स्थित हुक्का बार में की गई आकस्मिक चेकिंग पर एक हुक्का बार सीज किया गया एवं अनियमितताएं पाए जाने पर हुक्का बार में बैठे युवक युवतियों से 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत वसूले गए 12500/= एवं 06 वाहनों को एमबी एक्ट के अंतर्गत सीज एवम 9 वाहनों को लावारिस में दाखिल किया गया*
=======================================≈
* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* द्वारा वर्तमान समय में *पुलिस मुख्यालय* के *निर्देशन* में जनपद में चलाए जा रहे *नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान* के अंतर्गत दिए गए विशाल निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत बिहार* द्वारा थाना क्षेत्रातर्गत लगातार *नशा मुक्ति अभियान की जागरूकता हेतु स्कूल/ संस्थानों /पार्को मैं गोष्ठियों* कर कर नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी दी जा रही है!
*उच्चाधिकारी गणों द्वारा नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत दिए गए आदेश निर्देशों के अनुपालन में*
आज *दिनांक 19 दिसंबर 22* को *प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत विहार* द्वारा अपने नेतृत्व में टीम का गठन कर थाना क्षेत्र स्थित हुक्का बारों में आकस्मिक चेकिंग की गई चेकिंग की कार्रवाई के दौरान *सेटअप हुक्का बार* को चेक किया गया तो हुक्का बार में काफी संख्या में युवक यूवतियां बैठे हुए थे एवं *उक्त बार में अनियमितताएं पाए जाने पर हुक्का बार को सीज किया गया*
वहां बैठे *युवक-युवतियों* को थाने पर लाकर *81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत सभी का चालान कर 12,500/ संयोजन शुल्क वसूला गया* एवं परिजनों को बुलाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया तथा हुक्का बार के मालिक और 4 नौकरों कुल 05 लोगो को 151 में जेल भेजा गया हे। *उक्त कार्रवाई के दौरान हुक्का बार के बाहर खड़ी 09 मोटरसाइकिल को थाने पर लावारिस में दाखिल* किया गया एवं *06 वाहनों को एमबी एक्ट के अंतर्गत सीज किया* गया उक्त कार्यवाही आगे भी प्रचलित रहेगी ।
More Stories
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता, मंत्री जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
देहरादून की धड़कन ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर सौन्दर्यीकरण, जिला प्रशासन द्वारा देहरादून सिटी में स्थापित 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, पुलिस थाना, चौकियों में एक साथ बजेंगे लांग रेंज इमरजेंसी सायरन, पैनिक की नहीं कोई बात