September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

इखलाश ने मनोज बन कर फंसाया हिंन्दू लडकी को,शरीर से जी भर कर खेला और हडप लिये बैक के सारे पैसे,पता चलते ही जान से मारने की धमकी देकर हो गया फरार,मगर पुलिन ने परवल हरियाणा से कर लिया गिरफ्तार।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वादिनी द्वारा थाना कोतवाली में लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि *मनोज उर्फ मौ0 इखलाश निवासी जिला पलवल हरियाणा द्वारा वादनी को शादी का झांसा देकर व अपना असली नाम छिपाकर उससे शारीरिक संबंध बनाये तथा धोखे की नियत से वादिनी से अपने एकाउण्ट में रुपये जमा करवाये तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। * लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली नगर देहरादून पर मु0अ0स0 190/23 धारा 376/406/419/506 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय* द्वारा घटना के अनावरण / अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आदेश दिये गये। जिनके अनुपालन में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के दिशा निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय* के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर देहरादून की अगुवाई में पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को दिनांक 18.05.2023 को पलवल हरियाणा रवाना किया गया, जहां पर पुलिस टीम द्वारा वाँछित अभियुक्त इखलाश की तलाश हेतु मुखविर मामूर किये गये, तथा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त इखलाश को पुलिस टीम द्वारा कस्बा हथीन, थाना हथीन, जिला परवल हरियाणा से दिनांक 19/05/23 को देर सांय गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त इखलाश पुत्र इरशाद मोहम्मद निवासी ग्राम गुराकसर थाना हथीन जिला पलवल हरियाणा को आज दिनांक 20-05-23 को माननीय न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड हेतु पेश किया गया, जहां माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्वोवाला देहरादून भेजा गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*

इखलाश पुत्र इरशाद मोहम्मद निवासी ग्राम गुराकसर, थाना हथीन जिला पलवल, हरियाणा

*पुलिस टीम*

01- विद्याभूषण नेगी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर
02- प्रदीप सिंह रावत वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली नगर
03- कानि0 धीरेंद्र पतियाल कोतवाली नगर
04- कानि 0 आबिद अली कोतवाली पटेलनगर
05- कानि0 पंकज कुमार एस0ओ0जी0 देहरादून
06- कानि0 नरेंद्र रावत
एस 0ओ0जी0 देहरादून
07- कानि0 आशीष शर्मा
एस0ओ0जी0 देहरादून

You may have missed

Share