राजीव भार्गव (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
आपके पसंदीदा समाचार पोर्टल “राष्ट्रीय दिया समाचार ” आपकी कसौटी पर फिर खरा उतरा है राजीव नगर कंडौली छेत्र से मिली शिकायतो का संज्ञान लेकर हमने खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था जिसका संज्ञान लेकर एसएसपी देहरादून ने मयूर विहार चौकी इंचार्ज को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिये जिसके बाद मयूर विहार चौकी इंचार्ज मिथुन कुमार ने अपने दल बल सहित राजीव नगर पहुंच कर हकीकत अपनी आखो से देखी तो आगबबूला होकर शराबीयो को जमकर लताड लगाई और 21 लोगो का पुलिस एक्ट मे चालान कर भविष्य मे शराब पीकर उपद्रव या हंगामा ना करने की कडी चेतावनी देकर सभी शराबीयो को घर का रास्ता दिखाया साथ ही साथ जो रेस्टोरेंट और फासटफूड संचालक शराबीयो को अपनी दुकानो के बाहर खडा कर शराब पीने से नही रोक रहे थे उनका भी चालान काटकर साफ शब्दो मे चेतावनी दी कि अबकी बार अगर इस तरह की शिकायत मिली तो हवालात की हवा खाने के लिए तैयार रहे राजीव नगर मे पुलिस की इस कार्यवाई के बाद क्षेत्र मे रहने वाले सभ्य नागरिको सहित महिलाओ ने पुलिस कप्तान और चौकी इंचार्ज टीम का शुक्रिया अदा किया और विनती की कि इस क्षेत्र को इन शराबीयो के कहर से हमे बचाये रखना जिसपर मयूर विहार चौकी इंचार्ज मिथुन कुमार ने क्षेत्र मे रहने वाले सभ्य नागरको को अपना मोबाइल नम्बर देकर आश्वस्त किया कि आप लोग अपनी कानून से सम्बंधित कोई भी परेशानी हो मुझसे साझा कर सकते है आपकी हर शिकायत का निवारण यथा शीघ्र करने का प्रयास किया जायेगा।
More Stories
एसपी ऋषिकेश जया बलूनी ने सेवानिवृत होने बाले पुलिस कर्मियों को शाल ओढ़ा कर दी विदाई, सेवानिर्वत होने वाले पुलिस कर्मियों को सुखद और मंगलमय जीवन की करी कामना, भविष्य में भी उनकी हर सम्भव सहायता के लिए साथ खड़े रहने का दिया आश्वासन!
मुज़फ्फरनगर की पुरकाज़ी पुलिस ने अवैध नशे पर किया प्रहार,बड़ी मात्रा में अवैध चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,चरस बेच कर कमाए 77 हज़ार रुपयों सहित एक बाइक को भी किया बरामद !
देहरादून में बैट्री और इन्वर्टर डिस्ट्रीब्यूटर मीट का हुआ आयोजन, संघठन को मजबूत बनाने की दिशा में लिए कई निर्णय !