August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

खबर का असर ,राजीव नगर कंडौली मे शराब पीकर उत्पात मचाने वालो पर चला पुलिस का चाबुक,सरेआम शराब पीकर माहोल मे दहशत फैलाने वाले 21लोगो का पुलिस एक्ट मे किया चालान,भविष्य मे मर्यादा मे रहने की दी सख्त हिदायत।

राजीव भार्गव (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून

आपके पसंदीदा समाचार पोर्टल “राष्ट्रीय दिया समाचार ” आपकी कसौटी पर फिर खरा उतरा है राजीव नगर कंडौली छेत्र से मिली शिकायतो का संज्ञान लेकर हमने खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था जिसका संज्ञान लेकर एसएसपी देहरादून ने मयूर विहार चौकी इंचार्ज को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिये जिसके बाद मयूर विहार चौकी इंचार्ज मिथुन कुमार ने अपने दल बल सहित राजीव नगर पहुंच कर हकीकत अपनी आखो से देखी तो आगबबूला होकर शराबीयो को जमकर लताड लगाई और 21 लोगो का पुलिस एक्ट मे चालान कर भविष्य मे शराब पीकर उपद्रव या हंगामा ना करने की कडी चेतावनी देकर सभी शराबीयो को घर का रास्ता दिखाया साथ ही साथ जो रेस्टोरेंट और फासटफूड संचालक शराबीयो को अपनी दुकानो के बाहर खडा कर शराब पीने से नही रोक रहे थे उनका भी चालान काटकर साफ शब्दो मे चेतावनी दी कि अबकी बार अगर इस तरह की शिकायत मिली तो हवालात की हवा खाने के लिए तैयार रहे राजीव नगर मे पुलिस की इस कार्यवाई के बाद क्षेत्र मे रहने वाले सभ्य नागरिको सहित महिलाओ ने पुलिस कप्तान और चौकी इंचार्ज टीम का शुक्रिया अदा किया और विनती की कि इस क्षेत्र को इन शराबीयो के कहर से हमे बचाये रखना जिसपर मयूर विहार चौकी इंचार्ज मिथुन कुमार ने क्षेत्र मे रहने वाले सभ्य नागरको को अपना मोबाइल नम्बर देकर आश्वस्त किया कि आप लोग अपनी कानून से सम्बंधित कोई भी परेशानी हो मुझसे साझा कर सकते है आपकी हर शिकायत का निवारण यथा शीघ्र करने का प्रयास किया जायेगा।

You may have missed

Share