August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

अवैध स्मैक का तस्कर फिर चढा पुलिस के हत्थे, जेल से लौटकर भी नही सुधरा आरोपी,फिर से लग गया अवैध धंधे मे।

*नशा तस्करों पर हरिद्वार पुलिस का वार जारी 26.12 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01अभियुक्त फिर आया गिरफ्त में *

उत्तराखंड राज्य को वर्ष 2025 तक नशा मुक्त देवभूमि* बनाए जाने के संकल्प लिए जाने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह द्वारा जनपद के सभी थानों को अवैध नशा की आवाजाही/बिक्री के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के आदेश के अनुपालन में थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए थाना बुग्गावाला क्षेत्र के तेलपुरा में स्मैक बेचने आ रहा शहराज़ पुत्र सरफराज निवासी कैलाशपुर शत्रुघ्नपुरी कॉलोनी थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर को हसनावाला तिराहे पर चैकिंग के दौरान 26.12 ग्राम अवैध स्मैक के साथ धर दबोचाl

अभियुक्त शहराज़ पूर्व में भी इस तरह के अपराध में थाना गागलहेड़ी से जेल जा चुका हैं । जिसके विरुद्ध अन्य मुकदमे भी दर्ज है । जिसके संबंध में अन्य जानकारी की जा रही है ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1-शहराज़ पुत्र सरफराज निवासी कैलाशपुर सत्रुघन कॉलोनी थाना गगलहेड़ी जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 30 वर्ष

आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0स0-210/2019 धारा 323/354(ख)/452/504/506 भादवि चालानी थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उ0प्र0
2-मु0अ0स0- 177/2021 धारा 147/323/307/452 भादवि चालानी थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उ0प्र ।
3-मु0अ0स0- 252/2022 धारा 8/21/60 NDPS ACT चालानी थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उ0प्र0

विवरण बरामद माल
(1) 26.12 ग्राम अवैध स्मैक।
(2) एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू ।
(3) एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर

*पुलिस टीम*
1- श्री अजय शाह थानाध्यक्ष बुग्गावाला ।
2. उ0नि0 समीप पाण्डेय चौकी प्रभारी अमानत गढ़ थाना बुग्गावाला ।
3- हे0का0अरविंद भट्ट थाना बुग्गावाला ।
4. का0 943 विजय थाना बुग्गावाला ।
5-का0 654 भागचंद थाना बुग्गावाला ।
6. का0 529 इमरान थाना बुग्गावाला

You may have missed

Share