December 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून के थाना सेलाकुई की नाक के नीचे लम्बे अर्से से चल रहा था अवैध स्मैक का कारोबार,एसएसपी की लताड के बद नींद से जागी पुलिस,शाहजहांपुर के रहने वाले स्मैक तस्कर को 15 लाख रूपयो की स्मैक के साथ दो आरोपीयो को किया गिरफ्तार, काफी दिनो से राज मिस्त्री के काम की आड मे कर रहे थे स्मैक का व्यापार।

एसएसपी देहरादून अजय सिंह की सख्ती के बाद सेलाकुई पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्यवाही कर ही दी सेलाकुई पुलिस ने अवैध मादक स्मैक के साथ 2आरोपीयो को गिरफ्तार किया है पुलिस ने अभियुक्तो के कब्जे से 15 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 49 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है पकडे गये आरोपी क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों तथा शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को टारगेट करते थे आपको बताते चले कि मा0 मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में चलाये जा रहे अभियान के तहत दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाई कर रही है जिसके चलते सेलाकुई पुलिस ने दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ में अभियुक्त लईक द्वारा बताया गया कि वह शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तथा वर्तमान में सेलाकुई पीठ वाली गली में रहता है तथा राज मिस्त्री का काम करता है। मोहम्मद आरिफ, जो बीसलपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तथा मजदूरी का काम करता है, उसके गाँव अभियुक्त की बहन की शादी हो रखी है, जिस कारण अभियुक्त की लईक से जान पहचान हो गयी। दोनो अभियुक्तों द्वारा बदायूं के रहने वाले यूसुफ नाम के व्यक्ति के माध्यम से उक्त स्मैक प्राप्त की गई थी, जिसे दोनो अभियुक्त औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को बेचकर मुनाफा कमाने के फिराक में थे गौरतलब है कि पकडे गये आरोपी काफी समय से क्षेत्र मे अवैध स्मैक का कारोबार कर रहे थे लेकिन सेलाकुई पुलिस की नजर मे नही आ पाये कहने को तो सेलाकुई पुलिस समय समय पर सत्यापन अभियान चलाने की बात करते है लेकिन धरातल पर उसका कोई असर दिखाई ही नही दे रहा जिसके चलते इस क्षेत्र मे अवैध धंधा करने वालो की पौं बाराह हो रही है विश्वस्त सुत्रो की माने तो सेलाकुई क्षेत्र की फैक्ट्रीयो मे काम करने की आड मे बाहरी प्रदेशो से आकर रहने वाले एक समाज के लोग बडी मात्रा मे क़ानून विरोधी गतिविधियो मे लिप्त है ऐसे मे पुलिस के सत्यापन अभियान को ईमानदारी से चला कर सभी अवैध काम करने वालो को राजधानी से बाहर दिखाने की सख्त जरूरत है जब इस बारे मे सहसपुर थाना प्रभारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होने फोन तक उठानअ मुनासिब नही समझा अब देखना ये है कि एसएसपी देहरादून के पुलिस सत्यापन चलाने के सख्त आदेश धरातल पर कब तक उतरते है ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*

1- मो० लईक पुत्र सफी निवासी ग्राम भांबी, थाना पुआया, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 40 वर्ष
2- मो० आरिफ पुत्र मोहम्मद सादिक थाना बीसलपुर, जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश, उम्र 25 वर्ष

*बरामदगी-*

1- 21 ग्राम अवैध स्मैक (लईक)
2- 28 ग्राम अवैध स्मैक( आरिफ)
*(अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए)*

*पुलिस टीम:-*

1- उ०नि० भगत दास
2- कां० सुधीर
3- कां० उपेंद्र भंडारी
4- कां० शीशपाल

You may have missed

Share