राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
कोटद्वार। सिंचाई विभाग द्वारा सुखरों और मालन नदी में ठेकेदारों द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की आड़ में खनन माफियाओं द्वारा राजस्व, वन और पुलिस प्रशासन के संरक्षण में खुलेआम ट्रेक्टर ट्रालियो व डम्परो से अवैध खनन किया जा रहा है। यूं तो वन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन अपने आपको पाक साफ और ईमानदार होने का दावा करते हैं, लेकिन नदियों में हो रहे अवैध खनन पर आंखें बंद कर चुप्पी साधे हुए हैं। जनपद बिजनौर के रायपुर क्षेत्र से दिल्ली फार्म के रास्ते दिन रात ट्रेक्टर ट्रालियो से खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन कोटद्वार भाबर में घर घर पहुंचाया जा रहा है। यही नहीं, अवैध खनन से भरे 10 टायरा व 12 टायरा डम्पर सेंधीखाल और लैन्सडाउन की चढ़ाई राजस्व, वन और पुलिस प्रशासन की नाक के सामने से धड़ल्ले से निकल रहे हैं। अवैध खनन पर विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायिका रितु खंडूरी के अवैध खनन पर रोक लगाने के अधिकारियों को दिए गए सख्त आदेशों के बावजूद आखिर किसकी शह पर अवेध खनन हो रहा है, इसका जवाब कोई भी देने को तैयार नहीं है। मालन व सुखरों में तो वन आरक्षित क्षेत्र के रास्ते खनन से भरी ट्रेक्टर ट्रालियां गुजर रही है। अभी हाल ही में नैनीताल हाईकोर्ट ने प्रत्येक जिले में नदियों से अवैध खनन को रोकने के लिए एसटीएफ का गठन करने के निर्देश प्रदेश सरकार को दिए हैं और सरकार को दो सप्ताह में इसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट को देने को कहा है, लेकिन इसका कोई असर खनन से सम्बंधित अधिकारियों पर नहीं दिखाई दे रहा है। यह भी दुर्भाग्य की बात है कि खनन माफिया और सम्बंधित अधिकारी विधानसभा अध्यक्ष के आदेश व निर्देशों को भी ताक पर रखकर खनन माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं और उनके आगे नतमस्तक हैं, जबकि खनन माफिया पुलों के पिलरों की जड़ों तक को खोद रहे हैं। सुखरों पुल का धंसना इसका उदाहरण है।
शिवाली पत्रकार
More Stories
भारी बारिश को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को एलर्ट मोड पर रहने के पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल, ने दिए निर्देश,टिहरी पुलिस द्वारा एहतियात बरतते हुए मुनि की रेती, देवप्रयाग एवं घनसाली नदी तट एवं संगम घाटों को कराया खाली !
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गढ़वाल राइफल्स की 14वीं बटालियन का 50वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
भारी बारिश के बाद नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड़ पर, हर खतरनाक नदी नाले और दरकते पहाड़ो से लोगो को सुरक्षित रखने के लिए लोगो को कर रही जागरूक, एसएसपी नैनीताल हर संवेदनशील इलाकों की पल पल ले रहे खबर !