
रायवाला पुलिस द्वारा दिनांक 19.12.2023 को चेकिंग के दौरान 58 kg गांजा बरामद कर गिरोह के मुख्य सरगना आमिर की तलाश में लगातार दबिश व चेकिंग की जा रही थी ,सघन चेकिंग के दौरान आज दिनांक 20/12/23 को फरार अभियुक्त आमिर को छिद्दवाला चेक पोस्ट के पास चैकिग के दौरान सफेद रंग की कार संख्या UK06V5199 EON WHITE कलर कार सहित पकड़ लिया व तलाशी लेने पर उसकी गाड़ी से गांजा बरामद हुआ, अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना रायवाला पर मु0अ0स0-272/23 धारा 8/20/60 N.D.P.S.ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया ।
अभियुक्त आमिर ने पूछताछ में बताया की उड़ीसा व आंध्रप्रदेश से वह सस्ती कीमत मैं गांजा लाकर देहरादून व हरिद्वार में बेचता है व गांजा की सप्लाई अपनी eon कार से ही करता है व आज ही रिस्पना पुल के पास करीब 10 किलो गांजा ग्राहक को देकर आया है।
अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
अभियुक्त की सूचना के आधार पर एसएसपी देहरादून द्वारा ANTF व थाना पुलिस को अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के निर्देश दिए गए है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
(1).किफायतुल्लाह उर्फ अमीर पुत्र सलीम निवासी मन्सारहेडी पो0 बसेडा थाना छपार मुज्जफरनगर उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष
*बरामदगी विवरण*
(1). अभियुक्त के कब्जे से 10.094 कि0ग्रा0 अवैध गांजा बरामद होना ।
(2). अभियुक्त के पास से कार संख्या UK06V5199 EON WHITE कलर बरामद
(3). एक इलेक्ट्रानिक व 8000/- रुपये नगर बरामद होना ।
*दून पुलिस द्वारा नशा तस्करों के गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर17.50 लाख कीमत का करीब 69 kg गांजा व दो गाड़िया व अन्य समान बरामद किया गया है*

More Stories
आगामी नववर्ष तथा क्रिसमस त्यौहार हेतु दून पुलिस है तैयार, एसएसपी देहरादून के निर्देशन में आगामी क्रिसमस एंव नववर्ष के दृष्टिगत महत्पूर्ण स्थानों पर चैकिंग हेतु लगाया गया है पर्याप्त पुलिस बल
मुख्यमंत्री ने सांकरी में आयोजित विंटर फेस्टिवल का किया शुभारंभ शीतकालीन पर्यटन आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव- मुख्यमंत्री
देवभूमि रजत उत्सव – 25 साल का सफर बेमिसाल, निरंतर प्रगति पथ पर उत्तराखंड, रजत उत्सव संग सुरक्षित शीतकालीन यात्रा का संकल्प