*रायवाला पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में 30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 अभियुक्तगणों(01 महिला 01 पुरूष) को गिरफ्तार कर जेल भेजा।*
*===========================*
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* द्वारा वर्तमान मे चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियानृ के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियन्त्रण, अवैध शराब तस्कर, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है_
थानाध्यक्ष रायवाला कुलदीप पंत* द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/शराब तस्करों/कच्ची शराब बनाने वाले ठिकानों के , नशा लेने व बेचने वालो,विरुद्ध कार्यवाही हेतु रायवाला पुलिस को उचित दिशा निर्देश देकर निर्देशित किया गया है।
*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही*
*====================*
उपरोक्त आदेश/निर्देशों के क्रम में *गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02.02.23 को रायवाला रेलवे अंडरपास के पास* हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहनो/ व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत होने वाले एक व्यक्ति व महिला को चैकिंग के लिये रोका तो दोनों हडवडाकर वापस की ओर मुडकर जाने लगे पुलिस टीम द्वारा दौडकर इन्हे रोक लिया गया । दोनों की चैकिंग की तो उनके पास से पारदर्शी पन्नी के अन्दर पाउडरनुमा पदार्थ (स्मैक) बरामद हुआ ।
पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर पुरूष ने अपना नाम *शकिल अहमद पुत्र शागीर हसन निवासी मौ0 गिनोरी सिरसी थाना मैनाठेर जिला संभल उ0प्र0 उम्र 41 वर्ष* व महिला ने अपना नाम *नाजरा पत्नी शकिल अहमद निवासी उपरोक्त उम्र 30 वर्ष* बताया। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछने पर दोनों ने वताया कि उनके पास स्मैक है। टीम द्वारा दोनों की चैकिंग करते हुए तलाशी ली गयी तो *शकिल उक्त के पास से 18 ग्राम स्मैक व महिला के पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई* । मौके पर ही पुलिस द्वारा बरामद स्मैक का वजन किया गया तो उक्त *बरामद स्मैक कुल 30 ग्राम* है ।
उक्त दोनों के पास *स्मैक को रखने का कोई लाइसेंस नहीं है।* जिस कारण उनके विरुद्ध थाना रायवाला पर *मु0अ0सं0-18/23,धारा8/21-एनडीपीएस एक्ट बनाम शकील व मु0अ0सं0-19/23,धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम नाजरा* पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्तगणों को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण*
*=============*
01- शकिल अहमद पुत्र शागीर हसन निवासी मौ0 गिनोरी सिरसी थाना मैनाठेर जिला संभल उ0प्र0 उम्र 41 वर्ष – कुल 18 ग्राम स्मैक
02- नाजरा पत्नी शकिल अहमद निवासी उपरोक्त उम्र 30 वर्ष – कुल 12 ग्राम स्मैक
*अभियुक्तगणों से बरामद माल*
*=================*
1- स्मैक कुल 30 ग्राम
*अभियुक्तगणों से पूछताछ का विवरण*
*===================*
अभियुक्तगणो से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अवगत कराया गया कि सर *यह स्मैक हम बरेली से एक महिला से लेकर आये हैं, जिसने हमें यह स्मैक दी है और कहा था कि इस इस स्मैक से काफी मुनाफा हो जाता है हम लालच में आ गये थे इसीलिये हम दोनों यहां स्मैक बैचने के लिए देहरादून/सहसपुर जा रहे थे, नेपाली फार्म से किसी गाड़ी में हम देहरादून व सहसपुर जाने की फिराक में थे कि आपने हमें पकड़ लिया।*
*पुलिस टीम*
*=======*
01-उ0नि0 नीरज कुमार
02-कानि0 787 दिनेश महर,
03-कानि0 1161 अनित,
04-कानि0 1392 अर्जुन सिंह
05-कानि0 78 सुबोध नेगी
06- महिला कानि0 1267 नीतू
More Stories
उत्तराखंड एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई – फर्जी डॉक्टर और कस्टम अफसर बनकर सोशल मीडिया फ्रॉड से ₹50 लाख की ठगी करने वाले दूसरे शातिर आरोपी हिमांशु शिवहरे को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार।
शाबाश,, हरिद्वार पुलिस की तत्परता और सूझ बुझ से बची नौजवान की जान,पारिवारिक कारणों से मौत के फंदे से झूलने की कर रहा था तैयारी, श्यामपुर पुलिस ने समय से पहुंच सही सलामत उतारा फांसी के फंदे से !
हरिद्वार की गंगनहर पुलिस ने गौ हत्या के आरोप में दो महिलाओ सहित एक पुरुष को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्ज़े से करीब एक कुंतल गौ मांस किया बरामद,एसएसपी हरिद्वार ने फिर दोहराया गौ तस्करी और गोकशी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी !