हिमांशु गौड(राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई
आज दिनांक 11.01.2023 को चौकी कुल्हाल थाना विकासनगर को सूचना प्राप्त हुई कि कुल्हाल शिमला बायपास धर्मकांटा मटक माजरी मे जंगल में एक मानव भ्रूण पड़ा है सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी कुल्हाल उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार सैनी मय हमराही कर्म0 गणों के मौके पर पहुंचे तो मटक माजरी के पास जंगल में एक मानव भूर्ण मिला है भूर्ण लगभग 8-10 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है उक्त मानव भुर्ण को आवश्यक कार्यवाही हेतु कब्जे में लिया गया उक्त मानव भूर्ण के पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। मानव भूर्ण को मोर्चरी, विकासनगर में रखवाया गया है।
More Stories
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता, मंत्री जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
देहरादून की धड़कन ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर सौन्दर्यीकरण, जिला प्रशासन द्वारा देहरादून सिटी में स्थापित 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, पुलिस थाना, चौकियों में एक साथ बजेंगे लांग रेंज इमरजेंसी सायरन, पैनिक की नहीं कोई बात