September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मानवता हुई शर्मशार शिशु भ्रूण फेका जंगल मे आठ से दस दिन पुराना हो सकता है भ्रूण, पुलिस का शक कीसी बिन ब्याही माँ की हो सकती है करतूत

हिमांशु गौड(राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई

आज दिनांक 11.01.2023 को चौकी कुल्हाल थाना विकासनगर को सूचना प्राप्त हुई कि कुल्हाल शिमला बायपास धर्मकांटा मटक माजरी मे जंगल में एक मानव भ्रूण पड़ा है सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी कुल्हाल उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार सैनी मय हमराही कर्म0 गणों के मौके पर पहुंचे तो मटक माजरी के पास जंगल में एक मानव भूर्ण मिला है भूर्ण लगभग 8-10 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है उक्त मानव भुर्ण को आवश्यक कार्यवाही हेतु कब्जे में लिया गया उक्त मानव भूर्ण के पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। मानव भूर्ण को मोर्चरी, विकासनगर में रखवाया गया है।

You may have missed

Share