उत्तराखंड में चुनाव के दिन कैसा रहेगा पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम ?……..
देहरादून: चुनाव के दिन कैसा रहेगा पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम? 17 अप्रैल के बाद प्रदेश भर में मौसम बदलेगा। हालांकि 19 अप्रैल को पर्वतीय इलाकों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने से ठंड हो सकती19 अप्रैल को उत्तराखंड में होने वाले मतदान के दिन उत्तराखंड में मौसम बदलने के आसार हैं
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक का कहना है मतदान दिवस पर पर्वतीय इलाकों में तापमान घटने से ठंड का अहसास हो सकता है। जबकि मैदानी इलाकों में पारा चढ़ने से दिन के समय गर्मी परेशान कर सकती है।बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक में तापमान में गिरावट होने से गर्मी कम हुई है।
केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 17 अप्रैल के बाद प्रदेश भर में मौसम बदलेगा। हालांकि 19 अप्रैल को पर्वतीय इलाकों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने से ठंड हो सकती है।
।पोलिंग पार्टियों को हिदायत देते हुए उन्होंने कहा, ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहन कर जाए। जबकि मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। पारा चढ़ने से दिन के समय गर्मी का अहसास हो सकता है।
More Stories
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी
कल देहरादून में भारी वर्षा का अलर्ट, कक्षा 1 से 12 वीं तक सभी स्कूल रहेंगे बंद,आदेश जा
देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रहे 1 बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपनी पहचान छिपाकर देहरादून में अवैध रूप से बंगाली डॉक्टर के रूप में काम कर रहा था बांग्लादेशी नागरिक