December 26, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हिंदुस्तान न्यूज ग्रुप ने आयोजित किया पुलिस शौर्य सम्मान 2023,उधम सिंह नगर पुलिस कर्मियों के शौर्य व साहस के मद्देनजर किया सम्मान,

 

कौन कहता है कि आसमान मे छेद हो नही सकता। एक पत्थर तो जरा तबियत से उछालो यारो।। और पुलिस विभाग मे रहकर कानून की मर्यादा का पालन करते हुए इसी हौंसले और तबियत से पत्थर उछालने वालो के सम्मान मे विशिष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों के सम्मान में आज *दिनांक 07-03-2023 को रुद्रा कॉन्टिनेंटल होटल रुद्रपुर* में *शौर्य सम्मान समारोह* आयोजित किया गया l

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि श्री नीलेश आनंद भरणे आईजी कुमाऊं परिक्षेत्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजूनाथ टीसी
महोदय द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l

सम्मान समारोह में काशीपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी, निरीक्षक भारत सिंह पीआरओ, एएचटीयू प्रभारी बसती आर्या, चौकी प्रभारी विनोद जोशी, थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय, एसओजी के एसआई भुवन चंद्र जोशी, कोतवाली के एसआई महेश कांडपाल, थाना गदरपुर की एसआई कुसुम रावत, वाचक प्रदीप कोहली, थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव, कांस्टेबल रंजीत, कांस्टेबल अमित, कांस्टेबल ललिता भट्ट, पीआरओ सेल के शैलेंद्र बिष्ट कांस्टेबल नीरज शुक्ला, कास्टेबल डॉली जोशी, कांस्टेबल दीपा कुंवर, कांस्टेबल सुनीता रावत, कॉस्टेबल प्रेम कनवाल, एसओजी कांस्टेबल कैलाश तोमक्याल, बन्नाखेडा चौकी प्रभारी भगवान गिरी, कोतवाली बाजपुर के एसआई ओम प्रकाश को सम्मानित किया गया l

सम्मान समारोह में एसपी क्राइम/ट्रैफिक श्री चंद्रशेखर घोडके, एसपी नगर मनोज कत्याल, सीओ सिटी, सीओ पंतनगर सीएफओ, एआरओ उधम सिंह नगर व जनपद के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे l

 

 

You may have missed

Share