*कोतवाली डोईवाला*
आज दिनांक 12-12-2023 को प्रातः 08:00 बजे सूचना प्राप्त हुई की हर्रावाला स्थित काली मंदिर के बाहर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि मे पेशाब किया गया तथा पत्थर मारकर मंदिर का कांच क्षतिग्रस्त किया गया है। उक्त सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर सीसीटीवी कैमरे देखे गए तो एक व्यक्ति द्वारा मंदिर के बाहर पेशाब किया व मंदिर का कांच तोड़कर मंदिर को क्षतिग्रस्त किया गया। पार्षद हर्रावाला विनोद कुमार की तहरीर के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सँ0 – मे अभियोग 375/23 धारा पंजीकृत किया जा 295/153 ए/ 427 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अज्ञात अभियुक्त की तलाश हेतु टीम नियुक्त कर गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे है।
More Stories
धराली आपदा : अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग, मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव ने किया अस्पतालों का निरीक्षण,ग्राउंड जीरो पर टीमें सक्रिय, घायलों का मौके पर उपचार शुरू, तीन प्रमुख अस्पतालों में आरक्षित की गई चिकित्सा सुविधा !
देहरादून की पटेलनगर पुलिस ने शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपी के पास से चोरी के दो मोबाइल किये बरामद !
आज से एम्स में शुरू हुई पीईटी (पेट) स्कैन की सुविधा – केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन !