*कोतवाली डोईवाला*
आज दिनांक 12-12-2023 को प्रातः 08:00 बजे सूचना प्राप्त हुई की हर्रावाला स्थित काली मंदिर के बाहर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि मे पेशाब किया गया तथा पत्थर मारकर मंदिर का कांच क्षतिग्रस्त किया गया है। उक्त सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर सीसीटीवी कैमरे देखे गए तो एक व्यक्ति द्वारा मंदिर के बाहर पेशाब किया व मंदिर का कांच तोड़कर मंदिर को क्षतिग्रस्त किया गया। पार्षद हर्रावाला विनोद कुमार की तहरीर के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सँ0 – मे अभियोग 375/23 धारा पंजीकृत किया जा 295/153 ए/ 427 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अज्ञात अभियुक्त की तलाश हेतु टीम नियुक्त कर गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे है।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन