
द हेरिटेज स्कूल के तत्ववाधान आयोजित जान जे सुखिया वॉलीबॉल मेमोरियल टूर्नामेंट के ख़िताबी मैच के बालिका वर्ग में हिम ज्योति स्कूल एवं बालक वर्ग में प्रेजिडेंसी स्कूल ने जीत हासिल की l
हेरिटेज स्कूल के वॉलीबॉल मैंदान पर खेले गये बालिका वर्ग के फ़ाइनल मुकाबले में हिम ज्योति स्कूल ने आर्मी स्कूल क़ो सीधे सेटों में 25-15,25-10 से हरा कर ख़िताब पर कब्जा किया l बालक वर्ग के फ़ाइनल संघर्षपूर्ण मुकाबले में प्रेजिडेंसी स्कूल ने पहला सेट 13-25 से हारने के पश्चात खेल में वापसी करते हुए अगले तीनो सेट कड़े मुकाबले में 25- 23,25-20 एवं 25-21 से जीत कर मैच अपने नाम किया l
मैच से पूर्व डाइरेक्टर विक्रांत चौधरी एवं जूनियर स्कूल की सह संचालिका ऋचा शर्मा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच का विधिवत उद्धघाटन किया l मैचों का संचालन अमित असवाल, कु. कशिक असवाल, सपना रावत, दिनेश राणा एवं संजय थापा ने किया l विजेता एवं उपविजेताओं क़ो स्कूल डायरेक्टर विक्रांत चौधरी ने ट्राफी प्रदान कर शुभकामनायें देते हुए कहा जीत हार खेल में होता है लेकिन दोनों वर्गो की टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया वधाई के पात्र हैँ l


More Stories
मुख्यमंत्री धामी के दिशा-निर्देशों में आवास विभाग को मिले नए आयाम, आवास सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने ली प्राधिकरण की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
बिल्ड बैक बैटर के लक्ष्य को ध्यान में रखें विभाग-सुमन, सचिव आपदा प्रबंधन ने की सेंदाई फ्रेमवर्क के तहत विभागीय प्रगति की समीक्षा, एक सप्ताह में एक्शन प्लान बनाने के दिए निर्देश
23 जनवरी को बारिश एवं बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, सचिव आपदा प्रबंधन ने जनपदों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपदों के साथ बैठक