द हेरिटेज स्कूल के तत्ववाधान आयोजित जान जे सुखिया वॉलीबॉल मेमोरियल टूर्नामेंट के ख़िताबी मैच के बालिका वर्ग में हिम ज्योति स्कूल एवं बालक वर्ग में प्रेजिडेंसी स्कूल ने जीत हासिल की l
हेरिटेज स्कूल के वॉलीबॉल मैंदान पर खेले गये बालिका वर्ग के फ़ाइनल मुकाबले में हिम ज्योति स्कूल ने आर्मी स्कूल क़ो सीधे सेटों में 25-15,25-10 से हरा कर ख़िताब पर कब्जा किया l बालक वर्ग के फ़ाइनल संघर्षपूर्ण मुकाबले में प्रेजिडेंसी स्कूल ने पहला सेट 13-25 से हारने के पश्चात खेल में वापसी करते हुए अगले तीनो सेट कड़े मुकाबले में 25- 23,25-20 एवं 25-21 से जीत कर मैच अपने नाम किया l
मैच से पूर्व डाइरेक्टर विक्रांत चौधरी एवं जूनियर स्कूल की सह संचालिका ऋचा शर्मा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच का विधिवत उद्धघाटन किया l मैचों का संचालन अमित असवाल, कु. कशिक असवाल, सपना रावत, दिनेश राणा एवं संजय थापा ने किया l विजेता एवं उपविजेताओं क़ो स्कूल डायरेक्टर विक्रांत चौधरी ने ट्राफी प्रदान कर शुभकामनायें देते हुए कहा जीत हार खेल में होता है लेकिन दोनों वर्गो की टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया वधाई के पात्र हैँ l
More Stories
दून मेडिकल कालेज के खाते मे जुडी एक और बड़ी उपलब्धि, 71 वर्षीय दुबई के गोल्ड वीजा धारक की आँख का किया सफल आपरेशन,
मुख्यमंत्री की सुरक्षा मे तैनात राकेश देवली ने की अपनी सेवा आयु पूर्ण, पुष्कर सिंह धामी सहित पुरे स्टाफ ने दी अपनी शुभकामनाये!
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस और NATF ने अवैध नशे के साथ मुस्ताक़ को बीवी और “उसको”‘ किया गिरफ्तार, दोनों महिलाओ और आरोपी के पास से आठ किलो अवैध गांजा किया बरामद,