July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

इधर ईनाम किया घोषित उधर आरोपी अंदर, एक सप्ताह पहले ही रक्खा था 15000/का ईनाम,नाबालिक को लेकर हुआ था रफूचक्कर।

हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
*वांछित / इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के दृष्टिगत एक 15,000/रु. का वांछित/ इनामी अभियुक्त गिरफ्तार*
======================================
थाना हाजा पर *दिनांक 3 अक्टूबर 2022 को वादी निवासी इंजीनियरिंग एनक्लेव फेस सेकंड मुस्लिम बस्ती वसंत विहार देहरादून निवासी द्वारा अभियुक्त समीर द्वारा उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाना दी गई जिस पर तत्काल दिनांक 3 अक्टूबर 22 को अंतर्गत धारा 363 आईपीसी बनाम समीर अभियोग पंजीकृत* किया गया एवं *सूचना उच्चाधिकारी गणों को दी गई मुख्यालय से प्राप्त वांछित /इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अपह्ता की तलाश हेतु* प्राप्त *आदेश निर्देशों* के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून * के निर्देशन पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण* में *प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत विहार* द्वारा *अपहर्ता की तलाश एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित* कर रवाना की गई एवं *दिनांक 14 दिसंबर 22 को अपहर्ता को सकुशल बरामद कर *माननीय न्यायालय में अंतर्गत धारा 164 सीआरपीसी के बयान अंकित कराए गए* एवं बयानों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में *धारा 366(A) आईपीसी में तरमीम कर एवं लगातार फरार चल रहे अभियुक्त समीर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा दिनांक 10 फरवरी 23 को 15,000 का इनामी/ वांछित अभियूक्त घोषित किया गया* एवं टीम को संभावित स्थानों हेतु रवाना किया गया !
उक्त क्रम में टीम द्वारा *दिनांक 17 फरवरी 23 को अभियुक्त समीर को उसके घर से गिरफ्तार* किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है !
*नाम पता अभियुक्त*
=================≠======
*समीर पुत्र आसिफ निवासी न्यू कॉलोनी पुराना कलसिया रोड अब्दुल वहीद पैलेस सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष*

*पुलिस टीम*
=================
*{1} होशियार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना वसंत विहार देहरादून*
*{2} LSI विनीता बेलवाल थाना वसंत विहार देहरादून*
*{3} HC.जितेंद्र*
*{4} HC. दीपक*
*{5} का. डंबर*

You may have missed

Share