December 26, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हैल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने डोईवाला मे किया कार्यक्रम का अयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक रहे मौजूद।

चमनलाल कौशल (राष्ट्रीय दिया समाचार)

डोईवाला- डोईवाला ब्लॉक सभागार में हैल्पिंग हैंड फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक , पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट , महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने संबोधित करते हुए कहा कि उनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने उनसे इस कार्य में निरंतर बने रहने की अपील भी की उन्होंने कहा कि बिना लालच के समाज में अपना योगदान देने वाले परिचय के मोहताज नहीं होते। उन्हें दुनिया उनके कर्मों से जानती है । इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की ओर से यह एक सराहनीय पहल है। क्योंकि समाज में अच्छे कार्य करने पर उन्हें प्रोत्साहित किये जाने से उनका मनोबल बढ़ता है। जिसकी वजह से इन लोगों की समाज हित मे ओर भी कार्य करने की भावना पैदा होती है।
महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य महिलाओं की देन है हम सभी महिलाओं को समाज के उत्थान में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की ओर से तिरालिस लोगों को सम्मानित किया गया।
वही कार्यक्रम में पहुंचे समाजसेवी अजय कुमार ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा आज उनका सम्मान कर उनका हौसला अफजाई किया गया है। वहीं उन्होंने संकल्प लिया कि वह समाजहित में ओर भी बढ़ चढ़ कार्य करेंगे। वहीं संस्था की अध्यक्ष आरती वर्मा ने बताया कि उनकी संस्था लगातार इस तरह के कार्य कर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं व कर्मचारियों का सम्मान करेगी, ताकि सभी लोगों में समाजहित में कार्य करने की भावना पैदा हो सके। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, राजेंद्र तड़ियाल, विनय कंडवाल, नरेंद्र नेगी, रविंद्र बेलवाल, अमित कुमार, पुरुषोत्तम डोभाल, रामेश्वर लोधी, प्रदीप नेगी, संदीप नेगी, मनीष धीमान, अजय राजपूत, मंजू नेगी, रेनू देवी, आदि तमाम लोग उपस्थित थे।

डोईवाला ब्लॉक सभागार में हेल्पिंग हेड फाउंडेशन डोईवाला की ओर से विधानसभा क्षेत्र में समाज के उत्थान में बेहतर कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया । 43 बार ब्लड डोनेट करने पर अरुण शर्मा, डोईवाला शुगर मिल के बेहतर प्रदर्शन पर ईडी दिनेश प्रताप सिंह ,चिकित्सा अधीक्षक डोईवाला डॉ कुंवर सिंह भंडारी, फोज से सेवानिवृत्त कमांडो विनोद कुमार, उमेदबोरा ,मनीष उपाध्याय , मिल्ली कोर , जाहिरा, हनीफा ,मेहराज, सुबोध नौटियाल ,अमितबिष्ट , जसवीर सिंह, संगीता चौहान ,आशा सेमवाल, एडवोकेट मनीष धीमान हरजिंदर सिंह पुलिसकर्मी हंसराज रविंद्र टम्टा सहित करीब 46 सहायता समूह और सामाजिक संस्थाओं संस्थानों के लोगों को कार्यक्रम के द्वारा सम्मानित करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया

You may have missed

Share