देहरादून
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राजधानी देहरादून आज जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया,जिसे चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, आपको बता दें कि यह रैली गांधी पार्क से शुरू हुई जिसने शहर के प्रमुख स्थानों मैं लोगों को जागरूक किया।
डॉ धन सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री, उत्तराखंड
वही स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में जन जागरूकता रैली निकाली जा रही है, राज्य भर में एड्स के करीबन 5 हजार से अधिक मामले हैं उन सभी के लिए सरकार ने उचित व्यवस्था की है
डॉ0 धन सिंह रावत ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रमों के तहत जनपद स्तर पर रैलियां निकाली जायेगी जबकि अस्पतालों में गोष्ठियां आयोजित की जायेगी, इसके लिये सभी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक किया जायेगा। विभागीय मंत्री ने बताया कि एचआईवी एड्स की जानकारी एवं बचाव के लिये प्रदेशभर में 164 आईसीटीसी केन्द्र स्थापित किये गये हैं। जिसमें लोगों को एचआईवी संबंधी निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 7 एआरटी केन्द्रों के माध्यम से एचआईवी से ग्रसित व्यक्तियों को निःशुल्क परामर्श एवं दवाएं दी जा रही हैं। डॉ0 रावत ने बताया कि जिला चिकित्सालय कोरोनेशन देहरादून में आईसीटीसी लैब स्थापित कर दी गई है जिसे गुणवत्ता जांच हेतु भारत सरकार द्वारा एनएबीएच प्रामण पत्र प्रदान किया गया है। विभागीय मंत्री ने कहा कि एचआइवी-एड्स के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश में हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि एड्स के प्रति जागरूकता के लिए आमजन की सहभागिता भी सुनिश्चित की जानी होगी।
इस अवसर पर डाक्टर अजय नागरकर,प्रभारी अधिकारी, एन एच एम ने बताया कि एड्स के मरीजो के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नही करना चाहिए एड्स की बिमारी छूने से या बात करने से नही फैलती है अगर मरीज के साथ सहानुभूतिपूर्वक बिना कीसी भेदभाव वाला व्यवहार किया जाये तो दवा भी दुआ का काम करती है।
डॉ अजय नगरकर,प्रभारी अधिकारी,आई ई सी,एन एच एम
इस रैली में मेडिकल कॉलेज के छात्र, एनएसएस और एनसीसी के छात्र उपस्थिति रहे, आपको बता दें कि विश्व एड्स दिवस मनाने की शुरुआत साल 1988 में हुई थी। इस दिवस को मनाने की घोषणा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर की थी। इस कारण से हर वर्ष एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है।
More Stories
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !