August 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

गॄहक्लेश और बीस लाख कर्ज के कारण झूल गया फांसी के फंदे पर।

 

आज दिनांक 4.11.2023 को थाना रायपुर में डायल 112 के माध्यम से कॉलर नरेश निवासी वाटिका एनक्लेव किदूवाला थाना रायपुर द्वारा समय 3:58 am सूचना प्राप्त हुई की हमारे पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति जिसका नाम हरबट चौहान S/o शेरशाह चौहान हाल निवासी वाटिका एनक्लेव किदूवाला थाना रायपुर मूल निवासी केदारपुरम विधानसभा नेहरू कॉलोनी उम्र 48 वर्ष द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड करने का प्रयास किया गया है जिनको उनके परिवारजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया है। उक्त सूचना पर रात्रि अधिकारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवीन जोशी मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल से *एक सुसाइड नोट जिसमें मृतक ने गृहकलेश और अपने ऊपर कर्ज को लेकर परेशानी के संबंध में लिखा गया है)मृतक की शादी को करीब 20 वर्ष हो गये है 02 बच्चे है । गिलाश फैक्ट्री में काम करता था। 20 लाख का लोन चल रहा है । लोन व गृह कलेश से परेशान था ,मृतक का मोबाइल फोन ,और एक मेहरून बेल्ट और तीन देसी जाफरान शराब के खाली पवै को कब्जे पुलिस लिया गया। जिसको पुलिस टीम द्वारा मौके से सील किया गया। हरवट चौहान को दून चिकित्सालय में डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया । मृतक के शव को पंचायतनामे की कार्रवाई हेतु कोरनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक के शव का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है। प्रथम दृष्टि से मृतक द्वारा *गृह क्लेश और अपने ऊपर हुए कर्ज* को लेकर फांसी लगाना परिलक्षित हुआ है। नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

नाम पता मृतक
*हरबट चौहान S/o शेरशाह चौहान हाल निवासी किराएदार वाटिका एनक्लेव किदूवाला थाना रायपुर मूल निवासी केदारपुरम विधानसभा नेहरू कॉलोनी उम्र 48 वर्ष*:

You may have missed

Share