September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

फर्जी आधार कार्ड से किराये पर ब्रेजा लेकर हो गया था फरार, एक साल की कडी मेहनत से कैंट पुलिस ने आज किया गिरफ्तार।

 

हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई
*कोतवाली कैंट पुलिस ने धोखाधड़ी के अपराध मैं फरार चल रहे 10000 के इनामी अपराधी को जनपद सहारनपुर से किया गिरफ्तार*

दिनांक 23.10.2022 को श्री शाहनवाज पुत्र अल्लाह रखा निवासी जवाहर कॉलोनी बल्लूपुर रोड थाना कैंट जनपद देहरादून ने कोतवाली कैंट पर अभियोग पंजीकृत कराया था कि एक व्यक्ति द्वारा वादी से किराए के लिए उसकी ब्रेजा कार को ले जाना और तय समय पर भी कार् को वापस ना देना। और वादी द्वारा अपनी कार वापस मांगने पर उसके साथ गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देना एवं फोन भी स्विच ऑफ कर देना के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया था। दौराने विवेचना ज्ञात हुआ कि अभियुक्त द्वारा जो आधार कार्ड वादी को देकर उसकी कार ले गया है। उसमें कूटरचना की गई है। अभियुक्त द्वारा उक्त कार का नंबर बदलकर चलाया जा रहा था जिसे थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर पुलिस ने दौराने चेकिंग रोका तो अभियुक्त उक्त कार् को छोड़कर मौके से फरार हो गया था। जिस पर अभियुक्त का सही नाम की पहचान सुमित पुत्र योगेंद्र निवासी ग्राम मगनपुरा थाना कैराना जनपद शामली उत्तर प्रदेश प्रकाश में आया उक्त के संबंध में कुतुबशेर थाने पर भी अभियोग अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त के मसकन एवं संभावित स्थलों पर कोतवाली कैंट एवं कुतुबशेर पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी किंतु अभियुक्त का कहीं पता नहीं चल पा रहा था।उक्त की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर मामूर किए गए। लगातार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे थे। *अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा भी 10000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। दिनांक 23.01.2023 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* के निर्देशानुसार अभियान के अन्तर्गत प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के* दिशा-निर्देशानुसार व *क्षेत्राधिकारी मसुरी के निकट पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में *प्रभारी निरीक्षक कैंट*विनय द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मुकदमा उपरोक्त के *नवनियुक्त विवेचक चौकी प्रभारी पंडितवाणी दीपक मैठाणी* के नेतृत्व मैं टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये।पूर्व मामूर मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त को जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश कचहरी के पास अथक प्रयास के बाद दिनाक 23.01.23 को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी। अभियुक्त को आज मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

*आपराधिक इतिहास*
1. मुकदमा अपराध संख्या 485/22 धारा 420,465,414, आईपीसी थाना कुतुबशेर सहारनपुर उत्तर प्रदेश।
2. मुकदमा अपराध संख्या 186/22 धारा.420,406,467,468,471,504,506 आईपीसी थाना कैंट जनपद देहरादून उत्तराखंड

*नाम पता अभियुक्त*
सुमित पुत्र योगेंद्र निवासी मगनपुर थाना कैराना जनपद शामली उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष।

*पुलिस टीम*
1-विनय कुमार प्रभारी निरीक्षक कैंट देहरादून ।
2- चौकी प्रभारी पंडितवारी कैंट देहरादून ।
3-कानि0 देवेंद्र ।

You may have missed

Share