August 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरीश रावत का “भारत जोडो” अभियान, हरिद्वार जिन्दाबाद से कि शुरुआत

रिपोर्ट = राजीव शास्त्री बहादराबाद

भारत जोड़ो यात्रा हरिद्वार जिंदाबाद आज ज्वालापुर विधान सभा क्षेत्र के बोड़ाहेड़ी,सहदेवपुर, अहमदपुर ग्रंट होते हुए रोहलकी गांव पहुंची जहां एक नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्य मन्त्र हरीश रावत ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा जनता पर थोपी गई महंगाई ,बेरोजगारी के खिलाफ विरोध जताना है, वहीं दूसरी ओर जाती ओर धर्म के आधार पर बढ़ रहे भेदभाव को मिटाना है साथ ही केंद्र सरकार द्वारा सत्ता और एजेंसियों के दुरुपयोग को रोकना है।उन्होंने कहा कि आज महिलाओं का लगातार शोषण जारी है युवा परेशान है और सरकार किसी की सुनने को तैयार नहीं है ।ऐसे में कांग्रेस के नेता भारत जोड़ो यात्रा निकालकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। जिससे कि इस तानाशाही सरकार का अंत किया जा सके ।हरीश रावत ने कहा की सरकार हर मोर्चे पर विफल है। सरकारी तंत्र का दुरुपयोग हो रहा है ।लोगों को डराया और धमकाया जा रहा है ।उन्होंने कहा देश और प्रदेश में भाईचारे का माहौल खत्म हो रहा है अहिष्सूता बद रही है।धर्म और जाति के नाम पर समाज को बाटा जा रहा है। ज्वालापुर विधायक रवि बहदुर ने कहा देश के अंदर मीडिया का गला घोटा जा रहा है ।मीडिया की स्वतंत्रता के साथ काम नहीं करने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायत में सरकार ने जबरदस्ती लोगों पर दबाव बनाकर भाजपा में शामिल होने के लिए कहा गया।। प्रशासन के लोगो को बोना बना दिया ।श्रमिक नेता राजवीर सिंह चौहान ने कहा प्राइवेट सेक्टरों को बेचा जा रहा है । सि ड कुल में मजदूरों का शोषण हो रहा है ।कर्मचारियों से 12 से 14 घंटे तक काम कराया जा रहा है। कलियर विधायक फुरकान कहा कि देश को जोड़ने का काम कांग्रेस ने किया था इस देश को तोड़ने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है। भारत को एकता के सूत्रमें पहनने के लिए हमारे नेता आज भारत छोड़ो यात्रा के तहत पैदल यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, वीरेंद्र रावत, अनुज मुखिया , सुमित चौहान,,डॉक्टर जसवंत चौहान , राव अफाक आली, राजीव चौहान,, दाताराम चौहान, जसवंत चौहान, सुशील राठी,
ललित चौहान, रजनीश चौहान, संजय सैनी, नासिर आली, बिट्टू चौहान, अनिल कुमार आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You may have missed

Share