राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
एसएसपी हरिद्वार आजकल अपने जिले को साफ सुथरा करने मे जुटे हुए है जिसके चलते अपरिधियो और जरायम पेशेवर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही से खौफ के साये में जीने को हुए मजबूर हो गये है इसी कडी मे आज हरिद्वार की रूडकी पुलिस ने सलमान को जिला हरिद्वार से शानदार विदाई कर दी सलमान चोरी, नशा तस्करी मे लिप्त आदतन अपराधी था इसी लिए पुलिस आरोपी को साथ लेकर सहारनपुर बॉर्डर पहुंची और सलमान की विदाई कर दी साथ ही कडी चेतावनी भी दी कि नियत अवधी में जनपद सीमा के भीतर प्रवेश पर कडी कार्यवाई अमल मे लाई जायेगी आपको फिर से बता दे कि हरिद्वार पुलिस ने आदतन/पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध जनपद स्तर पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा 2/3 गुण्डा अधिनिमय के तहत भेजी गई रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार द्वारा अभियुक्त सलमन को जिलाबदर करने का आदेश जारी किया गया।
उक्त आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 02/01/2024 को कोतवाली रुड़की पुलिस ने समाजिक सौहार्द खराब कर रहे आदतन अभियुक्त सलमान को छुटमलपुर सहारनपुर बॉर्डर पर जनपद हरिद्वार से बाहर का रास्ता दिखाते हुए विदा किया और हिदायत दी कि नियत समय तक जनपद में किसी भी दशा में प्रवेश न करे। अभियुक्त शराब/नशा तस्करी एवं चोरी जैसे अपराधों के लिए कुख्यात था।
*अभियुक्त का विवरण-*
सलमान पुत्र गुलफाम निवासी बंदा रोड रुड़की कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
More Stories
अस्थाई तौर पर रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा आज हुई सुचारु, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य बाधित चल रहे मार्ग को पैदल आवागमन के लिए किया गया सुचारु, नए रास्ते पर चलकर अब 6 किलोमीटर की यात्रा करने पड़ेगी ज्यादा !
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,