August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की रूडकी पुलिस ने सलमान को किया विदा ,देखे विदाई का शानदार विडियो।

 

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

एसएसपी हरिद्वार आजकल अपने जिले को साफ सुथरा करने मे जुटे हुए है जिसके चलते अपरिधियो और जरायम पेशेवर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही से खौफ के साये में जीने को हुए मजबूर हो गये है इसी कडी मे आज हरिद्वार की रूडकी पुलिस ने सलमान को जिला हरिद्वार से शानदार विदाई कर दी सलमान चोरी, नशा तस्करी मे लिप्त आदतन अपराधी था इसी लिए पुलिस आरोपी को साथ लेकर सहारनपुर बॉर्डर पहुंची और सलमान की विदाई कर दी साथ ही कडी चेतावनी भी दी कि नियत अवधी में जनपद सीमा के भीतर प्रवेश पर कडी कार्यवाई अमल मे लाई जायेगी आपको फिर से बता दे कि हरिद्वार पुलिस ने आदतन/पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध जनपद स्तर पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा 2/3 गुण्डा अधिनिमय के तहत भेजी गई रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार द्वारा अभियुक्त सलमन को जिलाबदर करने का आदेश जारी किया गया।

उक्त आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 02/01/2024 को कोतवाली रुड़की पुलिस ने समाजिक सौहार्द खराब कर रहे आदतन अभियुक्त सलमान को छुटमलपुर सहारनपुर बॉर्डर पर जनपद हरिद्वार से बाहर का रास्ता दिखाते हुए विदा किया और हिदायत दी कि नियत समय तक जनपद में किसी भी दशा में प्रवेश न करे। अभियुक्त शराब/नशा तस्करी एवं चोरी जैसे अपराधों के लिए कुख्यात था।

*अभियुक्त का विवरण-*
सलमान पुत्र गुलफाम निवासी बंदा रोड रुड़की कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार

 

You may have missed

Share