अकरम पुत्र असगर निवासी ढडेरा कोतवाली रुड़की हरिद्वार द्वारा खुद की मोटर साइकिल चोरी होने के संबंध में नामजद अभियुक्तों थाना पिरान कलियर पर मुकदमा अपराध संख्या 439/2024 धारा 303(2)BNS पंजीकृत किया गया।
जिसपर कार्यवाही करते हुए कलियर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ कर गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए 03 अभियुक्तों शमशेर, जुल्फिकार व महबूब को चोरी की मोटर साइकिल के साथ थाना क्षेत्र से दबोचा गया।
*बरामद वाहन*
चोरी की मोटर साइकिल
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- शमशेर पुत्र शमशाद निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर
2- जुल्फिकार पुत्र यामीन निवासी खालापार नई आबादी कोतवाली मुजफ्फरनगर
3- मेहबूब उर्फ अड़ियल पुत्र शरीफ निवासी महमूदपुर थाना पिरान कालियर जनपद हरिद्वार
*पुलिस टीम*
1 उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज
2 अ0उ0नि0 रामावतार
3 हे0का0 रविन्द्र
4हो0गा4010 सुशील
More Stories
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !