August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की पिरान कलियर पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरो को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल की बरामद, पैर लटक रहे कब्र मे और लगे हुए है चोरी चकारी मे।

 

अकरम पुत्र असगर निवासी ढडेरा कोतवाली रुड़की हरिद्वार द्वारा खुद की मोटर साइकिल चोरी होने के संबंध में नामजद अभियुक्तों थाना पिरान कलियर पर मुकदमा अपराध संख्या 439/2024 धारा 303(2)BNS पंजीकृत किया गया।

 

जिसपर कार्यवाही करते हुए कलियर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ कर गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए 03 अभियुक्तों शमशेर, जुल्फिकार व महबूब को चोरी की मोटर साइकिल के साथ थाना क्षेत्र से दबोचा गया।

 

*बरामद वाहन*

चोरी की मोटर साइकिल

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

1- शमशेर पुत्र शमशाद निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर

2- जुल्फिकार पुत्र यामीन निवासी खालापार नई आबादी कोतवाली मुजफ्फरनगर

3- मेहबूब उर्फ अड़ियल पुत्र शरीफ निवासी महमूदपुर थाना पिरान कालियर जनपद हरिद्वार

 

*पुलिस टीम*

1 उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज

2 अ0उ0नि0 रामावतार

3 हे0का0 रविन्द्र

4हो0गा4010 सुशील

You may have missed

Share