January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की मंगलौर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 300 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,आरोपी 10 टायरे ट्रक मे भर का ला रहा था अवैध शराब, पुलिस की चेकिंग देखकर बदल लिया था अपना रास्ता, लेकिन हरिद्वार की पारखी नज़र से नहीं बच पाया ट्रक ड्राइवर !

 

 

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

हरिद्वार की कोतवाली मंगलौर पुलिस ने कप्तान डोबाल की अगुवाई में एक और बड़ी सफलता प्राप्त कर ली है पुलिस ने शराब तस्करी पर बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए 10 टायरा ट्रक के साथ ट्रक चालक को , 300 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है आरोपी इस शराब की खेप को चंडीगढ़ से बिहार लेकर जा रहा था प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 14-1 -2026 को चौकी लण्ढौरा क्षेत्र में चैकिंग के दौरान संयुक्त टीम ने विशेष इनपुट के आधार पर एक 10 टायरा ट्रक को रोककर ड्राइवर से मालुमात की तो ड्राइवर ने जानकारी दी की ट्रक के जरीए कैमिकल ले जाया जा रहा है। ट्रक ड्राइवर द्वारा की जा रही तमाम आनाकानी व बहानेबाजी के बाद भी जब पुलिस टीम ने ट्रक कंटेनर को चैक किया तो ट्रक के अंदर 300 पेटी शराब (हरियाणा ब्रांड सुपर जुबली स्पेशल व्हिस्की) बरामद हुई।

ट्रक से भारी मात्रा में बरामद शराब के जखीरे के आधार पर आरोपी चालक को हिरासत पुलिस लिया गया। कोतवाली मंगलौर पर धारा 61 (2), 318 (4) BNS तथा आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह शराब वह चंडीगढ़ से लेकर हरिद्वार, गौरखपुर खुशीनगर होते हुए बिहार के लिए चला था लेकिन हरिद्वार में पुलिस की चैकिंग व बड़े वाहनों की आवाजाही बाधित होने के चलते दूसरे रास्ते से जा रहा था।

*पकड़े गए ड्राइवर का विवरण-*

रविरंजन कुमार राय पुत्र लखिन्द्र राय निवासी सुन्दरपुर बिरियापुर थाना सकरा जिला मुजफ्फरपुर बिहार

 

*बरामद माल-*

1- सुपर जुबली स्पेशल व्हिस्की हरियाणा ब्रांड- 300 पेटी

2- ट्रक 10 टायरा- 01

3- मोबाईल फोन

*पुलिस टीम-*

1- प्रभारी निरी0 अमरजीत सिह

2- व0उ0नि0 रफत अली

3- उ0नि0 राकेश डिमरी

4- उ0नि0 वीरपाल सिह

5- कानि0 केडी राणा

6- कानि0 मौ0 आमिर

 

*सीआईयू टीम रुडकी*

1- निरीक्षक प्रदीप विष्ट

2- अ0उ0नि0 अश्वनी यादव

3- हे0कानि0 चमन

4- हे0कानि0 मनमोहन भण्डारी

5- कानि0 राहुल नेगी

6- कानि0 महिपाल सिह

7- कानि0 अजय काला

You may have missed

Share