
राजीव भार्गव (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
एसएसपी हरिद्वार द्वारा अवैध को गोकशी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के आदेश प्राप्त हुए थे आदेश के अनुपालन में कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में टीमों का गठन किया गया था इसी बीच दिनांक 3.02.24 को कुछ व्यक्ति गोकाशी कर गौ मांस परिवहन कर रहे हैं।
उक्त सूचना पर तुरंत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा पूर्व में गठित पुलिस टीम द्वारा को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए निर्देश के अनुपालन में टीम द्वारा निम्न आरोपी को प्रतिबंधित मांस 50 kg मय मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा।
जिनके विरुद्ध गोवंश संरक्षण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*नाम पता आरोपी*
1-वारिस पुत्र इदरीश निवासी जमुना भट्ठा नाथू खेड़ी.
2- मुर्शीद पुत्र सागर निवासी उपरोक्त मूल निवासी ग्राम पारसोली बुढ़ाना मुजफ्फरनगरl
*बरामद माल*
1-50kg गौ मांस
2- मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स
*पुलिस टीम*
1. उप निरीक्षक नवीन नेगी
2. कांस्टेबल नीरज बिष्ट
3. कांस्टेबल आजाद अली

More Stories
देहरादून का नारी निकेतन सिर्फ आश्रय नहीं अब बन गया संरक्षित जीवन-, डीएम की नियमित मॉनिटरिंग से नारी निकेतन में बना उत्सव का माहौल,एक छत के नीचे सुकून, भरोसा और नई ज़िंदगी-नारी निकेतन की बदली तस्वीर,
एसएसपी दून के दमदार नेतृत्व में दून पुलिस के एक और शानदार खुलासा,राजपुर क्षेत्र में घर मे बुजुर्ग महिला से हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को घटना में लूटे गये शत प्रतिशत माल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार,
जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ने मुख्य सचिव से की मुलाक़ात, निरंकारी भवन की ज़मीन और महिला आई टी आई के मुद्दे पर दिलाया शासन का ध्यान !