September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की कनखल पुलिस को मिली बडी सफलता,गैंगस्टर को पुलिस टीम ने चोरी की मोटर साईकिल के साथ किया गिरफ्तार,चोरी के मामलो में है लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

दीपक पंवार पुत्र अमर नाथ निवासी सर्वप्रीत बिहार कालोनी कनखल जनपद हरिद्वार ने खुद की मोटर साईकिल सर्वप्रीत विहार से चोरी होने के सम्बन्ध मे थाना कनखल पर मु0अ0स0 338/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था।

थानास्तर पर पुलिस टीम का गठन कर पता रसी सुराग रसी व सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। मुखबीर खास की सूचना पर दिनांक 28.09.2023 को दौराने चैकिंग उक्त मोटर साईकिल पर बैरागी कैम्प के पास से सवार एक अभियुक्त को दबोचा गया।

*पकड़ा गया अभियुक्त-*
(1)-वकुल पुत्र राकेश कुमार निवासी माहेश्वरी चुडियाला थाना भगवानपुर

*बरामदगी*
(1) एक मोटरसाइकिल

*पुलिस टीम*
1-SO नितेश शर्मा
2-उ0 नि0 धनराम शर्मा
3-का0 उमेद सिह
4-का0 बलवन्त सिह
4-का0 मनीष रावत

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

1-मु0अ0स0 260/21 धारा 379.411.34.120बी भादवि (कोतवाली ज्वालापुर)

2-मु0अ0स0 270/21 धारा 379.411.34.120बी भादवि (कोतवाली ज्वालापुर)

3-मु0अ0स0 271/21 धारा 379.411.34.120बी भादवि (कोतवाली ज्वालापुर)

4-मु0अ0स0 272/21 धारा 379.411.34.120बी भादवि (कोतवाली ज्वालापुर)

5-मु0अ0स0 273/21 धारा 379.411.34.120बी भादवि (कोतवाली ज्वालापुर)

6-मु0अ0स089/21 धारा 379.411.34. भादवि (थाना रानीपुर)

7-मु0अ0स0 190/21 धारा 379.411.34. भादवि (थाना रानीपुर)

8-मु0अ0स0 190/21 धारा 379.411.34. भादवि (थाना कनखल)

9-मु0अ0स0 494/21 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट (कोतवाली ज्वालापुर)

10-7-मु0अ0स0 338/23 धारा 379.411 भादवि (थाना कनखल)

You may have missed

Share