September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की कलियर पुलिस के हाथ लगी बडी कामयाबी, छोटी मछली के सहारे पहुंच गये नशे के बडे मगरमच्छ तक,नशे के इंजेक्शन बेचने वाला होलसेलर को भारी मात्रा मे नशीले इंजेक्शन सहित किया गिरफ्तार,

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

हरिद्वार पुलिस की नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है जिसमे कई तस्कर पुलिस के रडार पर है कलियर पुलिस ने आज 20 इंजेक्शन के साथ एक पैडलर को गिरफ्तार कर उससे कड़ी पूछताछ क्क गई तो मरता क्या ना करता उसने नशे के बडे कारोबीरी का पता बता दिया जिसके बाद पुलिस ने 850 इंजेक्शन के साथ बड़े सप्लायर भी गिरफ्तार कर लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्रग्स फ्री देवभूमि उत्तराखंड मिशन के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों पर खरा उतरते हुए पुलिस अधीक्षक देहात तथा क्षेत्राधिकारी रुड़की के कुशल पर्यवेक्षण पर थानाध्यक्ष कलियर के नेतृत्व में कलियर थाना पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए दिनाँक 10 फरवरी 2024 सगन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम में नियुक्त एसआई हेमदत्त भारद्वाज के द्वारा रहीश कॉलोनी के पास आम के बगीचे से एक युवक मोनू निवासी महमूदपुर थाना कलियर को घेरकर क्षेत्राधिकारी नरेंद्र पंत की मौजूदगी में तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 20 BUPRENORPHINE इंजेक्शन और 20 AVIL इंजेक्शन बरामद हुए, कड़ी पूछताछ में तस्कर ने नशे के अन्य कारोबारियों के संबंध में जानकारी भी दी, जिस पर एसएसआई आमिर खान के द्वारा हज हाउस की ओर सड़क किनारे शौचालय के पास से इंजेक्शन सप्लाई करने आ रहे तस्कर फैजान निवासी मुकरबपुर थाना लक्सर को गिरफ्तार किया गया जिसकी तलाशी के दौरान उसके पास से 850 TRAMADOL HYDROCHLORIDE ORTHODOL इंजेक्शन बरामद हुए।

दोनों ही अभियुक्त बरामदा इंजेक्शन के संबंध में कोई बिल/लाइसेंस आदि नहीं दिखाने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमें पंजीकृत किया गयाl

*पुलिस टीम*

टीम 1
SI हेमदत्त भारद्वाज
HC सोनू कुमार
HC अलियास अली
Hc जमशेद अली

*टीम 2*
SSI आमिर खान
HC भीम दत्त
C विक्रम
C जितेंद्र

*गिरफ्तार अभियुक्त*
1. मोनू पुत्र साजिद निवासी महमूदपुर थाना कलियर हरिद्वार ।
2. फैजान पुत्र मुशर्रत निवासी मुकरबपुर कोतवाली लक्सर, हरिद्वार ।

*बरामदा माल*

850 इंजेक्शन ट्रामडोल
20 इंजेक्शनBUPRENORPHINE

You may have missed

Share