July 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की कलियर पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को सात माह के बाद किया गिरफ्तार,मकान बेचकर फरार होना भी ना आया काम, कानून के लंबे हाथो ने दिखाया अपना कमाल,आरोपी अनवार को पुलिस ने भेज दिया हवालात।

 

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार 

थाना पिरान कलियर पर पीड़िता की तहरीर पर दिल्ली से प्राप्त जीरो FIR पर आए अभियोग को थाना कलियर पर दिनांक 07.03.24 को दुष्कर्म करने के संबंध में मु0अ0स0 83/24 अंतर्गत धारा 363, 366, 376/l, 354बी, 506 आईपीसी व 3क/4 पोक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

 

नाबालिक व महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के अनुपालन में कलियर पुलिस द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपी की तलाश में जुट गई।गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने अपना मकान बेच कर लगातार ठिकाने बदलता जा रहा था।

 

आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम द्वारा संभावित स्थानों पर लगातार दबिस देते हुए सर्विलांस की मदद से आरोपी को हापुड़ उत्तर प्रदेश से दबोचने में सफलता हासिल की।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त*

अनवार पुत्र शाहिद निवासी म0न0 313 सेक्टर 23 संजय नगर थाना मधुबन बापूधाम जनपद गाज़ियाबाद (मूल पता)

*पुलिस टीम*

1- LSI एकता ममगई

2- हेड कांस्टेबल अलियास अली

3- हे0का0 सोनू कुमार

You may have missed

Share