राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
हरिद्वार की थाना झबरेडा टीम ने सडक दुर्घटना के चलते होने वाली मानवीय क्षति पर लगाम लगाने के लिए चैकिग अभियान चलाते हुए लोडर वाहनो में सवारी ले जाने के पर पर 02 छोटे हाथी सीज कर दिये कारण था दोनों वाहनों में क्रमशः 40 व 20 सवारियों को बैठा कर सरपट दौडते हुए सडक दुर्घटना को न्यौता देना था आपको बता दे कि इससे पूर्व भी सवारी भरने पर 03 छोटे हाथियों को सीज किया जा चुका था SSP हरिद्वार द्वारा सडक दुर्घटनाओं में होने वाली क्षति की रोकथाम हेतु ओवरलोड वाहनों एवं लोडर वाहनो में सवारी परिवहन करने वालों पर ठोस कार्रवाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त निर्देश के क्रम में थाना झबरेडा पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। आज दिनांक 09.11.2024 को इकबालपुर में चैकिंग के दौरान 02 छोटे हाथियों को रोककर चैक किया गया तो दोनो वाहनों में क्रमशः 40 व 20 महिला /पुरूष सवार थे।
दोनो वाहनों को एम०वी० एक्ट के अन्तर्गत सीज करते हुए चालको के लाइसेंस निरस्त्रीकरण की रिपोर्ट ए०आर०टी०ओ० रूडकी को प्रेषित की जा रही है। ओवर लोर्ड वाहनो व नियम विरुद्ध क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले वाहनो व वाहन चालको के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी है।
More Stories
एसपी ऋषिकेश जया बलूनी ने सेवानिवृत होने बाले पुलिस कर्मियों को शाल ओढ़ा कर दी विदाई, सेवानिर्वत होने वाले पुलिस कर्मियों को सुखद और मंगलमय जीवन की करी कामना, भविष्य में भी उनकी हर सम्भव सहायता के लिए साथ खड़े रहने का दिया आश्वासन!
मुज़फ्फरनगर की पुरकाज़ी पुलिस ने अवैध नशे पर किया प्रहार,बड़ी मात्रा में अवैध चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,चरस बेच कर कमाए 77 हज़ार रुपयों सहित एक बाइक को भी किया बरामद !
देहरादून में बैट्री और इन्वर्टर डिस्ट्रीब्यूटर मीट का हुआ आयोजन, संघठन को मजबूत बनाने की दिशा में लिए कई निर्णय !