August 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की झबरेड़ा पुलिस को वाहन चैकिंग के दौरान मिली बडी सफलता,अवैध पिस्टल सहित एक आरोपी चढा पुलिस के हत्थे,ड्राईवर सहित तीन और को किया गिरफ्तार।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

हरिद्वार की झबरेडा पुलिस को वाहन चैकिंग के दौरान बडी सफलता मिली है देर रात चैकिंग के दौरान कार सवार 04 युवको में से 01 युवक से तलाशी के दौरान पिस्टल बरामद हुई है कार में सवार अन्य युवको को शराब पीकर वाहन चलाने पर एम०वी० एक्ट व पुलिस एक्ट के अन्तर्गत हिरासत में लिया गया है माहौल सुधारने के लिए अवैध अस्लाह रखने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई बहुत जरूरी है, इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं- एसएसपी हरिद्वार*

SSP हरिद्वार द्वारा आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत जनपद में संघन चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैlउपरोक्त क्रम में थाना झबरेडा क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनो की चैकिंग हेतु संघन अभियान चलाया जा रहा है।

दिनांक 23.01.2024 को देर रात्रि इकबालपुर क्षेत्र में संघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था चैकिंग के दौरान तांसीपुर रोड से मारूती 800 कार को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोककर चैक किया गया तो कार में सवार 04 युवक कार को मौके पर ही छोडकर भागने लगे जिन्हे चैकिंग टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर पकड लिया जामा तलाशी में 01.सौरभ पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी गणेशपुर रूडकी से 01अदद पिस्टल 32 बोर मय 02 जिंदा कारतूस के (MADE IN ITLY) बरामद हुई व कार चालक वासु पंवार पुत्र चरण सिंह को शराब पीकर वाहन चलाने पर 185 एम०वी० एक्ट में व कार सवार अन्य अन्य 02 युवको गुरमीत पुत्र अरविंद व भानू पुत्र सुरेश निवासी को पुलिस एक्ट में हिरासत में लिया गया।

बरामदगी के आधार पर सौरभ के खिलाफ थाना झबरेडा में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

व अन्य 03 युवकों को एम०वी० एक्ट व पुलिस एक्ट में वैधानिक कार्रवाई की गई है।

*आरोपी का विवरण-*
01.सौरभ पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी गणेशपुर रूडकी।

*बरामदगी-*
01 पिस्टल 32 बोर(MADE IN ITLY) मय 02 जिंदा कारतूस

*शराब पीकर वाहन चलाने पर*
01.वासु पंवार पुत्र चरण सिंह निवासीक्षग्राम सकौती मंगलौर हरिद्वार।

*पुलिस एक्ट में*
01.गुरमीत पुत्र अरविंद निवासी-पूर्वी अफगानान थाना सरसावा जिला सहारनपुर उ०प्र०।
02भानू पुत्र सुरेश निवासी-ग्राम सुसाडा झबरेडा हाल गणेश चौक रूडकी जिला हरिद्वार।

*पुलिस टीम-*
1- अंकुर शर्मा (थानाध्यक्ष झबरेडा)
02- उ0नि0 मनोज कुमार (चौकी प्रभारी इकबालपुर)
3- कां० देवेश
4- कां० प्रदीप

You may have missed

Share