August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की गंगनहर पुलिस ने दबोचे दो तमंचे बाज, अवैध अस्लाह के दम कर करने वाले थे कोई बडा कांड,पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर खिला दी जेल की हवा,मुजफ्फरनगर मे खालापार के रहने वाले है दोनो आरोपी।

प्राप्त सूचना के आधार पर गंग नहर पुलिस ने गस्त एवं चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को दो अदद देसी तमंचे 315 बोर में दो जिंदा कारतूस के KLDAV कॉलेज ग्राउंड से पकड़ा हैउक्त दोनों व्यक्तियों को तमंचा रखने का कारण पूछा गया तो कुछ सही जवाब नहीं दे पाए उक्त व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम परवेज सैफी पुत्र सईद सैफी निवासी 1438 खालापार दक्षिणी किदवई नगर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश व आरिफ पुत्र जमशेद निवासी मोहल्ला रहमतनगर खालापार कोतवाली नगर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बतायाl

उक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया।

*अभियोग का विवरण*
1- मुकदमा अपराध संख्या 117/24 धारा 25/3 आर्म्स एक्ट बनाम परवेज सैफी आदि

*नाम पता अभियुक्त*
1- परवेज सैफी पुत्र सईद सैफी निवासी 1438 खालापार दक्षिणी किदवई नगर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष।

2- आरिफ पुत्र जमशेद निवासी मोहल्ला रहमतनगर खालापार कोतवाली नगर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष।

*बरामद माल का विवरण*
1- 02 अदद देसी तमंचे 315 बोर
२- 02 जिंदा कारतूस

*पुलिस टीम का विवरण*
1- उपनिरीक्षक विपिन कुमार
2- कांस्टेबल 879 राकेश राणा
3- कांस्टेबल 1570 अजय बिष्ट

You may have missed

Share