प्राप्त सूचना के आधार पर गंग नहर पुलिस ने गस्त एवं चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को दो अदद देसी तमंचे 315 बोर में दो जिंदा कारतूस के KLDAV कॉलेज ग्राउंड से पकड़ा हैउक्त दोनों व्यक्तियों को तमंचा रखने का कारण पूछा गया तो कुछ सही जवाब नहीं दे पाए उक्त व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम परवेज सैफी पुत्र सईद सैफी निवासी 1438 खालापार दक्षिणी किदवई नगर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश व आरिफ पुत्र जमशेद निवासी मोहल्ला रहमतनगर खालापार कोतवाली नगर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बतायाl
उक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया।
*अभियोग का विवरण*
1- मुकदमा अपराध संख्या 117/24 धारा 25/3 आर्म्स एक्ट बनाम परवेज सैफी आदि
*नाम पता अभियुक्त*
1- परवेज सैफी पुत्र सईद सैफी निवासी 1438 खालापार दक्षिणी किदवई नगर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष।
2- आरिफ पुत्र जमशेद निवासी मोहल्ला रहमतनगर खालापार कोतवाली नगर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष।
*बरामद माल का विवरण*
1- 02 अदद देसी तमंचे 315 बोर
२- 02 जिंदा कारतूस
*पुलिस टीम का विवरण*
1- उपनिरीक्षक विपिन कुमार
2- कांस्टेबल 879 राकेश राणा
3- कांस्टेबल 1570 अजय बिष्ट
More Stories
एसपी ऋषिकेश जया बलूनी ने सेवानिवृत होने बाले पुलिस कर्मियों को शाल ओढ़ा कर दी विदाई, सेवानिर्वत होने वाले पुलिस कर्मियों को सुखद और मंगलमय जीवन की करी कामना, भविष्य में भी उनकी हर सम्भव सहायता के लिए साथ खड़े रहने का दिया आश्वासन!
मुज़फ्फरनगर की पुरकाज़ी पुलिस ने अवैध नशे पर किया प्रहार,बड़ी मात्रा में अवैध चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,चरस बेच कर कमाए 77 हज़ार रुपयों सहित एक बाइक को भी किया बरामद !
देहरादून में बैट्री और इन्वर्टर डिस्ट्रीब्यूटर मीट का हुआ आयोजन, संघठन को मजबूत बनाने की दिशा में लिए कई निर्णय !