December 19, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की गंग नहर पुलिस ने अवैध रूप से भारत मे रह रहे अफगानी नागरिक को किया गिरफ्तार,चार साल पहले ही समाप्त हो चूका था अफगानी नागरिक का वीजा,बांद्रा एक्सप्रेस ट्रैन में चैन पुलिंग के बाद चेकिंग के दौरान रुड़की स्टेशन पर RPF के हत्थे चढ़ा विदेशी नागरिक !

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

दिनांक 13/12/2025 को बांद्रा एक्सप्रेस में हुई चेन पुलिंग की घटना के संबंध में रेलवे स्टेशन रुड़की पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा चेकिंग की जा रही थी।

चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसकी पहचान बाद में एक अफगानिस्तान नागरिक के रूप में हुई।

जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि पकड़ा गया व्यक्ति बिना वैध पासपोर्ट व वीजा के भारत में रह रहा था। आरोपी का वीजा लगभग चार वर्ष पूर्व समाप्त हो चुका था, इसके बावजूद वह अवैध रूप से भारत में निवास कर रहा था।

दिनांक 14/12/2025 को प्रभारी उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल चौकी रुड़की, कमलेश प्रसाद, मय हमराह आरक्षी सुंदर सिंह द्वारा आरोपी को आवश्यक कागज़ात सहित कोतवाली गंगनहर में दाखिल किया गया।

दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना गंगनहर पर मु0अ0सं0 626/25, The Immigration and Foreigners Act, 2025 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

प्रकरण की सूचना उच्चाधिकारीगण को दे दी गई है। आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

*नाम व पता अफ़ग़ानी नागरिक*

नजीबुल्लाह पुत्र हाजी बिस्मिल्लाह निवासी नहिया-3, थाना नहिया-3

जनपद कंधार, अफगानिस्तान

(विदेशी नागरिक)

 

*बरामदगी*

1. एक अदद मोबाइल फोन

2. ⁠₹1200/- नकद

3. एक पुलिंदा (सील सर्वे मोहर)

4. VISA EXTENSION

You may have missed

Share