राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु पेशेवर अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा गुंडा तत्वों के विरुद्ध चलानी रिपोर्ट आवश्यक कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय प्रेषित की गई थी।
आज दिनांक 4/4/24 को माननीय न्यायालय द्वारा जारी आदेश के क्रम में 06 अपराधियों को जनपद सीमा से बाहर करते हुए जनपद मुजफ्फरनगर की सीमा में छोड़ा गया व हिदायत दी गई की 01 माह तक जिला हरिद्वार की सीमा के अंदर प्रवेश वर्जित है ।
मा0न्यायालय के आदेश का उल्लंघन हुआ तो नियमानुसार विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
*जिला बदर अभियुक्त गण*
1-देवांग पुत्र महेंद्र निवासी मोहल्ला कड़च्छ कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
2-अनीस कुरैशी पुत्र महमूद कुरैशी निवासी मोहल्ला कसवा कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
3-अंकित पुत्र धर्मपाल निवासी विष्णु लोक कॉलोनी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार
4-रिंकू शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी राजीव नगर कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
5-आशु शाह पुत्र पप्पू शाह निवासी डोंगरीला बस्ती कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार
6-सत्येंद्र पुत्र गजे सिंह निवासी बाल्मीकि बस्ती कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
*पुलिस टीम*
1- प्र० नि० रमेश तनवार
2- व० उ०नि० राजेश बिष्ट
3-उप निरीक्षक गिरीश चंद्र
4-उप निरीक्षक रविंद्र जोशी
5-अपर उप निरीक्षक गंभीर तोमर
6- हे० का० मुज़फ़्फ़र बेग
7- का0122 खीम सिंह
8- का01162 भाग चंद्र
More Stories
मुज़फ्फरनगर की बुढ़ाना पुलिस ने वारदात के दो घंटो के भीतर ही लूट और हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, लकड़ी के फर्नीचर व्यापारी के घर मे घुसकर दिया था घटना को अंजाम, पुलिस ने घेरा तो पुलिस पर भी बरसा दी थी गोलिया, अब पुलिस की गोली के चलते लंगड़ा होकर करा रहा है पैर का इलाज़ !
टिहरी की नरेन्द्र नगर पुलिस ने कार से बाहर निकलकर हवा खा रहे पर्यटको की निकली हवा,चलती कार से बाहर निकलकर हुड़दंग करने स्टंट करने वाले पर्यटकों की कार को थाने मे किया किया सीज़ , हरियाणा से उत्तराखंड घूमने आये थे पर्यटक !
देहरादून की दोईवाला पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,पकडे गये आरोपी के कब्ज़े से लाखो रुपयों की अवैध स्मैक हुईं बरामद, गिरफ्तार आरोपी पहले नशे कि तस्करी मे खा चूका है जेल की रोटी !