राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
एसएसपी हरिद्वार गौं तस्करी और गौं हत्या करने वालो के साथ कतई नरमी बरतने के मूड मे नही दिख रहे एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने गौं हत्या मे लिप्त अपराधायो को खुली चुनौती दी है कि नेक रहोगे तो सेफ रहोगे बदी करोगे तो जल की चक्की पिसने के लिए तैयार रहो जिसके बाद हरिद्वार पुलिस की ताबडतोड कार्यवाई के बाद गौ तस्करों में अफरा तफरी मच गई आपको बता दे कि गौ तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के साथ साथ गौ हत्या पर अंकुश लगाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्रधिकारी मंगलौर के पर्यवेक्षण में थाना भगवानपुर पर द्वारा दर्ज मु0अ0सं0 85/2024 संरक्षण अधि0 में वांछित आरोपी असलम उर्फ टांडा पुत्र सुल्तान व सनव्वर पुत्र सुल्तान निवासीगण ग्राम सिकरोडा जिनके विरुद्ध माननीय न्यायालय कुर्की के आदेश प्राप्त कर दिनांक 5.10.2024 को ग्राम सिकरोड़ा में अभियुक्तगणों के घरों की कुर्की गई और अभियुक्तगणों के घरों से तीन ट्रैक्टर, दो डीसीएम भर कर कुर्की का समान जब्त किया गया।
गौ तस्करी करने वालों को हरिद्वार पुलिस की तरफ से साफ तौर पर आगाह किया गया की गौ तस्करों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा,प्रमेन्द्र डोबाल एसएसपी हरिद्वार।
*नाम पता आरोपी*
1.असलम उर्फ टांडा पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर हरिद्वार।
2.सनव्वर पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर हरिद्वार।
*पुलिस टीम*
प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी
व0उ0नि0 रमेश कुमार सैनी
उ0नि0 सुभाषचन्द
उo निo पुनीत दानोसी
उ0नि0 सन्तोष सेमवाल
उ0नि0 शहजाद अली
मo उo निo किरन गोसाई
कां0 1588 राहुल
कां0 956 संजय नेगी
कां0 ललित यादव
कांo सुन्दर चौधरी
कां o राहुल
More Stories
दून मेडिकल कालेज के खाते मे जुडी एक और बड़ी उपलब्धि, 71 वर्षीय दुबई के गोल्ड वीजा धारक की आँख का किया सफल आपरेशन,
मुख्यमंत्री की सुरक्षा मे तैनात राकेश देवली ने की अपनी सेवा आयु पूर्ण, पुष्कर सिंह धामी सहित पुरे स्टाफ ने दी अपनी शुभकामनाये!
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस और NATF ने अवैध नशे के साथ मुस्ताक़ को बीवी और “उसको”‘ किया गिरफ्तार, दोनों महिलाओ और आरोपी के पास से आठ किलो अवैध गांजा किया बरामद,