राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार)बहादराबाद
*मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीली दवाओं का व्यापार करने की सूचना पर संयुक्त टीम की औचक छापेमारी*
*गोदाम में रखी अवैध नशीली दवाओं की खेप के साथ एक अभियुक्त आया गिरफ्त में*
*अभियुक्त की क्राइम हिस्ट्री के साथ-साथ जुटाई जा रही है अन्य जानकारी*
*ड्रग इंस्पेक्टर की शिकायत पर थाना कलियर में अभियुक्त के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा*
*थाना कलियर*
माननीय मुख्यमंत्री उतराखण्ड के *“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’’* के सफल बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश पर काम करते हुए पुलिस टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर रुड़की की मौजूदगी में दिनांक 24-01-2023 को छापेमारी करते हुए नई बस्ती कलियर में मस्जिद के निकट स्थित मेडिकल स्टोर के पीछे गोदाम से अवैध नशीली दवाइयों के भंडारण एवं बिक्री करते हुए अभियुक्त जुनेद आलम पुत्र सईद आलम निवासी बुद्दाहड़ी पोस्ट मरगूबपुर थाना पथरी को भारी मात्रा में अवैध स्वापक औषधियां के साथ दबोचा।
ड्रग इंस्पेक्टर रुड़की द्वारा बरामदगी के आधार पर थाना कलियर में धारा 8/22 एनडीपीएस act के तहत केस दर्ज कराया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उक्त नशीली दवाइयों का भंडारण वह कलियर में नवयुवकों को बिक्री करने के लिए करता था। जिससे उसे अच्छा मुनाफा हासिल होता था। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*विवरण बरामदगी*
1- ट्रामाडोल कैप्सूल – 9000
2- कोडिन सिरप – 100 शीशी
3- एल्कोजोरम टेबलेट – 1000
*पुलिस टीम-*
1- ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र राणा
2- SO कलियर जहांगीर अली
3- SI नवीन नेगी
3- HC इलियास अली
4- HC जमशेद अली
5- HC सोनू कुमार
6- C. राहुल नेगी
*Liu टीम-*
1- SI राजेंद्र राय
2- HC हनीफ
3- C. अमित गिरी
More Stories
शाबाश,, हरिद्वार पुलिस की तत्परता और सूझ बुझ से बची नौजवान की जान,पारिवारिक कारणों से मौत के फंदे से झूलने की कर रहा था तैयारी, श्यामपुर पुलिस ने समय से पहुंच सही सलामत उतारा फांसी के फंदे से !
हरिद्वार की गंगनहर पुलिस ने गौ हत्या के आरोप में दो महिलाओ सहित एक पुरुष को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्ज़े से करीब एक कुंतल गौ मांस किया बरामद,एसएसपी हरिद्वार ने फिर दोहराया गौ तस्करी और गोकशी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी !
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत