
*हरिद्वार पुलिस ने दबोचे 03 टप्पेबाज, नाजायज ब्लेड कटर बरामद*
*गंगा घाटों पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं की जेबों पर करते थे हाथ साफ*
*कोतवाली नगर हरिद्वार*
असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में पुलिस टीम द्वारा धार्मिक स्थलों व गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की जेब काटने वाले 03 अभियुक्तों को 03 नाजायज ब्लेड कटर के साथ रोडीबेलवाला क्षेत्र में विष्णु घाट पुल से दबोचा गया। बरामदगी के आधार पर टप्पेबाजों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1-शंकर पुत्र साधू निवासी हम्मीर पुल कच्ची बस्ती सवाई माधोपुर जिला सवाई माधोपुर राजस्थान।
2- प्रवीन पुत्र गुल्लू निवासी हिम्मत नगर पो0 हिम्मत नगर तहसील प्रातिंज जिला साबर कोन्ठा गुजरात ।
3- गंगा पत्नी शंकर गुजराती निवासी 246/16 दशहरा मैदान ददबरी कोटा थाना ददबरी जिला कोटा राजस्थान ।
*बरामदगी का विवरण*
03 अदद ब्लेड कटर
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 मनोज गैरोला
2- उ0नि0 प्रवीन रावत
3- म0का0 हेमलता
4- कां0 बृजमोहन
5- कां0 रमेश चौहान

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार