*हरिद्वार पुलिस ने दबोचे 03 टप्पेबाज, नाजायज ब्लेड कटर बरामद*
*गंगा घाटों पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं की जेबों पर करते थे हाथ साफ*
*कोतवाली नगर हरिद्वार*
असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में पुलिस टीम द्वारा धार्मिक स्थलों व गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की जेब काटने वाले 03 अभियुक्तों को 03 नाजायज ब्लेड कटर के साथ रोडीबेलवाला क्षेत्र में विष्णु घाट पुल से दबोचा गया। बरामदगी के आधार पर टप्पेबाजों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1-शंकर पुत्र साधू निवासी हम्मीर पुल कच्ची बस्ती सवाई माधोपुर जिला सवाई माधोपुर राजस्थान।
2- प्रवीन पुत्र गुल्लू निवासी हिम्मत नगर पो0 हिम्मत नगर तहसील प्रातिंज जिला साबर कोन्ठा गुजरात ।
3- गंगा पत्नी शंकर गुजराती निवासी 246/16 दशहरा मैदान ददबरी कोटा थाना ददबरी जिला कोटा राजस्थान ।
*बरामदगी का विवरण*
03 अदद ब्लेड कटर
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 मनोज गैरोला
2- उ0नि0 प्रवीन रावत
3- म0का0 हेमलता
4- कां0 बृजमोहन
5- कां0 रमेश चौहान
More Stories
उत्तराखंड एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस टीम ने रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय की सेवानिवृत्त कुलपति को डिजिटल अरेस्ट कर 1.47 करोड रूपये की साईबर धोखाधडी करने वाले 2 अभियुक्तों को दिल्ली से किया गिरफ्तार !
सेना में लेफ्टिनेंट बना पिथौरागढ़ का बेटा, ज्योतेंद्र खड़ायत ने मेहनत से हासिल किया मुकाम
बुजुर्ग की पुकार पर दौड़ पड़े एसएसपी अजय सिंह, बुजुर्ग लाचार से पार्किंग में मिले जाकर, संबंधित थाना अध्यक्ष को तुरंत शिकायत को निवारण करने का दिया निर्देश !