December 25, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार पुलिस ने नशे पर किया बडा और सटीक वार,प्रतिबंधित नशे की गोलीयो और इंजेक्शनो के साथ 3 आरोपीयो को किया गिरफ्तार, आरोपीयो के कब्जे से भारी मात्रा मे नशीली दवाई और स्विफ्ट कार की बरामद।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार)बहादराबाद

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में
आज दिनांक 5 मार्च 2023 को कलियर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दोनों नहरों के बीच में एक ग्रे रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से 3 व्यक्तियों को प्रतिबंधित 60000 टेबलेट अल्प्राजोलम ओर 2000 इंजेक्शन pentazocine के साथ पकड़ लिया मौके पर औषधि निरीक्षक श्री मानवेंद्र राणा को बुलाया गया औषधि निरीक्षक द्वारा सभी माल की गणना कर अनुभव बेलेबल के अनुसार इन्वेंटरी रिपोर्ट तैयार की गई सभी के विरुद्ध थाना पर धारा 8/23/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैl
अभियुक्त गणों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैl

*गिरफ्तार अभियुक्त*

1. सतीश पुत्र बारू निवासी जी पाऊं थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर

2. आकाश पुत्र ज्ञानचंद निवासी बर्फ फैक्ट्री के पास इंदिरा कॉलोनी थाना सदर बाजार जनपद मुजफ्फरनगरl

3. अमित चंदेल पुत्र ज्ञानचंद निवासी बर्फ फैक्ट्री के पास इंदिरा कॉलोनी थाना सदर बाजार जनपद मुजफ्फरनगरl

बरामदगी

1.60000 टेबलेट अल्प्राजोलम
2. 2000 इंजेक्शन pentazocine
3. एक बिना नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार

*पुलिस टीम*

1.थानाध्यक्ष जहांगीर अली 2.उपनिरीक्षक नवीन नेगी
3.हेड कांस्टेबल इलियास अली 4.कॉन्स्टेबल दीपक रावत

You may have missed

Share