राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमो का गठन किया गया।गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
दिनाक 04-11-2023 दौराने चैकिंग 01अभियुक्त रिफाकत अली पुत्र हनीफ निवासी ग्राम बुढाहेडी थाना पथरी जनपद हरिद्वार को परिवहन करते मय मोटरसाइकिल नंबर UA08J4331को 53.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ नहर पटरी मार्ग निकट रेगुलेटर पुल से धर दबोचा।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर धारा 8/21/60 NDPS एक्ट वनाम रिफाकत अली में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*-
1-रिफाकत अली पुत्र हनीफ निवासी ग्राम बुढाहेडी थाना पथरी जनपद हरिद्वार
*बरामदगी*
1-53.40 ग्राम अवैध स्मैक
2-01मोटर साईकिल न0-UA08J4331
*पुलिस टीम*
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह
2-उप निरीक्षक प्रदीप कुमार
3-का01384 ताजवर चौहान
4-का09 रोहित कुमार
5-का0699 दिनेश कुमार
More Stories
दून मेडिकल कालेज के खाते मे जुडी एक और बड़ी उपलब्धि, 71 वर्षीय दुबई के गोल्ड वीजा धारक की आँख का किया सफल आपरेशन,
मुख्यमंत्री की सुरक्षा मे तैनात राकेश देवली ने की अपनी सेवा आयु पूर्ण, पुष्कर सिंह धामी सहित पुरे स्टाफ ने दी अपनी शुभकामनाये!
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस और NATF ने अवैध नशे के साथ मुस्ताक़ को बीवी और “उसको”‘ किया गिरफ्तार, दोनों महिलाओ और आरोपी के पास से आठ किलो अवैध गांजा किया बरामद,