राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार)बहादराबाद
*थाना सिडकुल*
दिनांक 23.03.2023 को हरिद्वार पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान जड़ी बूटियों की तस्करी करते हुए महिन्द्रा चौक सिडकुल से दो अभियुक्त जनक बहादुर विश्वकर्मा व पदम कामी पुत्र जल्लरुप कामी को क्रमशः 300 ग्राम व 290 ग्राम (कुल 590 ग्राम) कीडाजडी के साथ दबोचा कर धारा – 26(छः) /41/42 वन अधि0 1927 व 3/28 उ0 इमारती लकड़ी व वन उपज अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- जनक बहादुर विश्वकर्मा पुत्र रतीकामी निवासी ग्राम गोरा थाना नराकोट जिला जुमला नेपाल उम्र 32 वर्ष
2- पदम कामी पुत्र जल्लरुप कामी निवासी ग्राम गोरा थाना नराकोट जिला जुमला नेपाल उम्र 22 वर्ष।
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 अजय कृष्ण
2- का0 685 गजेन्द्र
3- का0 234 सतेन्द्र
4- का0 नरेन्द्र राणा
More Stories
बुजुर्ग की पुकार पर दौड़ पड़े एसएसपी अजय सिंह, बुजुर्ग लाचार से पार्किंग में मिले जाकर, संबंधित थाना अध्यक्ष को तुरंत शिकायत को निवारण करने का दिया निर्देश !
उत्तराखंड एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई – फर्जी डॉक्टर और कस्टम अफसर बनकर सोशल मीडिया फ्रॉड से ₹50 लाख की ठगी करने वाले दूसरे शातिर आरोपी हिमांशु शिवहरे को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार।
शाबाश,, हरिद्वार पुलिस की तत्परता और सूझ बुझ से बची नौजवान की जान,पारिवारिक कारणों से मौत के फंदे से झूलने की कर रहा था तैयारी, श्यामपुर पुलिस ने समय से पहुंच सही सलामत उतारा फांसी के फंदे से !