राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार)बहादराबाद
*थाना सिडकुल*
दिनांक 23.03.2023 को हरिद्वार पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान जड़ी बूटियों की तस्करी करते हुए महिन्द्रा चौक सिडकुल से दो अभियुक्त जनक बहादुर विश्वकर्मा व पदम कामी पुत्र जल्लरुप कामी को क्रमशः 300 ग्राम व 290 ग्राम (कुल 590 ग्राम) कीडाजडी के साथ दबोचा कर धारा – 26(छः) /41/42 वन अधि0 1927 व 3/28 उ0 इमारती लकड़ी व वन उपज अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- जनक बहादुर विश्वकर्मा पुत्र रतीकामी निवासी ग्राम गोरा थाना नराकोट जिला जुमला नेपाल उम्र 32 वर्ष
2- पदम कामी पुत्र जल्लरुप कामी निवासी ग्राम गोरा थाना नराकोट जिला जुमला नेपाल उम्र 22 वर्ष।
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 अजय कृष्ण
2- का0 685 गजेन्द्र
3- का0 234 सतेन्द्र
4- का0 नरेन्द्र राणा
More Stories
मरीजो की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले दो आरोपियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले फैक्ट्री मालिक को भेजा जेल ,नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले गिरोह के अब तक सरगना सहित 4 आरोपियों को एसटीएफ ने ठूस दिया जेल के अंदर !
उत्तराखंड की टिहरी पुलिस ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, दुर्घटना मे घायल कावड़ियों को फैर्स्ट ऐड देकर दिया मानवता का परिचय !
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर चलाये जा रहे चैकिंग अभियान का दिखता असर,04 पेटी अवैध शराब व 04 पेटी बियर के साथ 01 शराब तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को किया सीज़ !