राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
दिनांक 12/10/2023.को वादिया निवासी अंबर तालाब रुड़की कोतवाली गंगानगर के द्वारा कोतवाली रुड़की पर अभियुक्त सुलेमान पुत्र नासिर सेराज पुत्र सुलेमान असलम व एहसान पुत्र नासिर अशरफ पुत्र अखतर. सुल्तान पत्नी अशरफ कुर्बान पुत्र अशरफ मोहम्मद आदिल पुत्र शाहिद निवासी माहिग्रान रुड़की कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार के विरुद्ध जमीन धोखाधड़ी के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 640/23 धारा 420 467/ 468/ 471/120 बी/504/ 506 आईपीसी पंजीकृत कराया गया थाl
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की द्वारा उक्त अभियुकतो की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठी के नेतृत्व में टीम गठित की गईl
पुलिस टीम द्वारा दिनांक 3./12/.2024 को 02 अभियुक्त 1.सुलेमान अली पुत्र नसीर अहमद. अशरफ पुत्र अख्तर निवासी गण इमली रोड माहीग्रान कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार को कलियर बस अड्डा रूडकी से गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई l
*नाम पता अभियुक्त*
1- सुलेमान अली पुत्र नसीर अहमद
2 अशरफ पुत्र अख्तर निवासी गण इमली रोड माहीग्रान कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
*पुलिस टीम का नाम*
1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठी
2- कांस्टेबल अभिषेक
More Stories
कांग्रेस पार्टी ने नगर निकाय चुनाव के लिए की पहली सूची की जारी
अंतर्राष्ट्रीय जल रंग कार्यशाला में देश विदेश के कलाकारों का हुआ संगम, देश के विकास में कला का महत्वपूर्ण योगदान -प्रेमचंद अग्रवाल
सुभारती विश्वविद्यालय देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय जल रंग कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ