December 28, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपीयो को किया गिरफ्तार, जमीन बेचने के नाम पर महिला को लगा दिया था लाखो रूपयो का चूना।

 

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार 

 दिनांक 12/10/2023.को वादिया निवासी अंबर तालाब रुड़की कोतवाली गंगानगर के द्वारा कोतवाली रुड़की पर अभियुक्त सुलेमान पुत्र नासिर सेराज पुत्र सुलेमान असलम व एहसान पुत्र नासिर अशरफ पुत्र अखतर. सुल्तान पत्नी अशरफ कुर्बान पुत्र अशरफ मोहम्मद आदिल पुत्र शाहिद निवासी माहिग्रान रुड़की कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार के विरुद्ध जमीन धोखाधड़ी के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 640/23 धारा 420 467/ 468/ 471/120 बी/504/ 506 आईपीसी पंजीकृत कराया गया थाl

 

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की द्वारा उक्त अभियुकतो की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठी के नेतृत्व में टीम गठित की गईl

 

 

 पुलिस टीम द्वारा दिनांक 3./12/.2024 को 02 अभियुक्त 1.सुलेमान अली पुत्र नसीर अहमद. अशरफ पुत्र अख्तर निवासी गण इमली रोड माहीग्रान कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार को कलियर बस अड्डा रूडकी से गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई l

 

*नाम पता अभियुक्त*

 1- सुलेमान अली पुत्र नसीर अहमद

2 अशरफ पुत्र अख्तर निवासी गण इमली रोड माहीग्रान कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार 

 

 *पुलिस टीम का नाम*

 1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठी

 2- कांस्टेबल अभिषेक

 ‌

Share