
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार)हरिद्वार
हरिद्वार पुलिस ने पन्द्रह वर्ष से फरार चल रहे वारन्टी को गिरफ्तार कर लिया है पकड़ा गया आरोपी ठगी मामले में आरोपित आरोपी था पकडे गये आरोपी के खिलाफ न्यायालय द्वारा जारी वर्ष 2009 में स्थायी वरण्ट जारी किया गया था प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारण्टो की शत-प्रतिशत तामील हेतु अभियान के तहत गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्दशित किया गया है।
उक्त आदेश के क्रम में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा स्थायी वारण्टीं जो वर्ष 2009 से फऱार चल रहा था की गिरफ्तारी हेतु* थाना हाजा से रवाना होकर दबिशे दी जा रही थी परंतु वारंटी शातिर किस्म का हे जो लगातार अलग-अलग राज्यो में अपने ठिकाने बदल कर रहा था।
गठित टीम ने दिनाँक 09-012-25 को सुरागरसी पतारसी व मुखवीर की सूचना पर चन्दनपुर रहटा, अमरोहा उ0प्र0 में दबिश देकर उक्त वारण्टी गौतम कुमार को दबोचने में कामयाबी हासिल की गई। वारण्टीं को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*वारण्टी का नाम पता-*
गौतम कुमार पुत्र छोटू महतो निवासी मौ0 प्रतापगंज थाना सासाराम सिटी जिला रोहताश बिहार
मु0अ0स0 390/09
धारा-406, 420 भादवि
*पुलिस टीम*
1-प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह
2-अ0उ0नि0 सन्दीप वर्मा
3-हे0कां0 संजीव राणा
–

More Stories
पौड़ी पुलिस ने 2500 रूपये के इनामी आरोपी को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार,महिला के साथ मारपीट और बादसलुकी मामले मे चल रहा था फरार !
एसएसपी नैनीताल ने परेड का आयोजन कर जवानों की फिटनेस, क्षमता तथा दक्षता का किया आंकलन,वैपन हैंडलिंग में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर 02 महिला कर्मियों को दिया नगद पुरस्कार,जवानों से कहा वेपन हैंडलिंग में बने निपुण, हर परिस्थिति के लिए रहें तैयार !
राजधानी के पुलिस विभाग मे हुआ फेर बदल ,एसएसपी देहरादून ने 10 उप निरीक्षकों के किये तबदले !