August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार पुलिस ने नशे की एक लाख बीस हजार प्रतिबंधित गोलियो सहित एक को किया गिरफ्तार, बलैनो कार मे कर रहा था नशे के सामान की तस्करी,

माननीय मुख्यमंत्री के “नशा मुक्ति देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के लिए एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश पर किए जा रहे प्रयासों के तहत हरिद्वार पुलिस ने एसटीएफ देहरादून के साथ संयुक्त अभियान चलाकर दिनांक 02-01-2023 को अभियुक्त कासिफ पुत्र रिजवान निवासी मकान नंबर 708 नई आबादी दक्षिण खालापार रामपुर मुजफ्फरनगर उ0प्र0 को दबोचकर अभियुक्त की बलेनो कार से तस्करी किए जा रहे *120000 टेबलेट TRAMADOL HYDEROCHLORIDE TABLETS 100 MG TREKEN* बरामद किए।

बरामदगी के आधार पर अभियुक्त कासिफ के खिलाफ कोतवाली गंगनहर में मु0अ0सं0 03/2023 धारा 22(c)/60/8 NDPS ACT दर्ज कर प्रकरण में फरार अभियुक्त धीरज निवासी मुजफ्फरनगर की तलाश की जा रही है।

*पुलिस टीम*
1. SI विकास रावत STF दे०दून
2. ASI चरणजीत सिंह STF दे०दून
3. HC सुधीर केसला STF दे०दून
4. C. वीरेंद्र राणा STF दे०दून
5. C. अजयवीर सिंह कोतवाली गंगनहर
6. C. प्रकाश कोतवाली गंगनहर

You may have missed

Share