January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार पुलिस ने चोरी की 21 मोटरसाइकिलो सहित गैंग के चार लोग किये गिरफ़्तार, लम्बे समय से कर रहे थे बाईक चोरी का काम,सिडकुल मे नोकरी छुटने के बाद बना लिया था खुद का गैंग।

रिपोर्ट =राजीव शास्त्री बहादराबाद

गौर से देखिये इस तस्वीर को, आखिरकार क्या है इस तस्वीर मे ,हम आखिरकार किस बात की तरफ इशारा कर रहे है ये आब आपकी समझ मे शायद नही आ रही होगी देखने मे तो आपको ये किसी बाईक के शोरूम का नजारा लग रहा होगा लेकिन हकीकत मे ये है हरिद्वार के थाना बहादराबाद का नजारा जहा पर हर तरह की,हर माडल की,हर बाईक कम्पनी की नई नकोर बाईके थाने की शोभा बढा रही है,आप फिर गलत समंझ रहे है बहादराबाद पुलिस ने कोई बाईको की सेल नही लगाई,और ना ही कोई बाईको का सर्विस सैटर शुरू किया है ये सब बाईके हरिद्वार पुलिस की टीम ने पिछले पांच साल का इतिहास खंगाल कर,हाड़ तौड मेहनत कर के एक वाहन चोर गिरोह के कब्जे से बरामद की है दूसरे लहजे मे कहे तो ये है “अजेय”का जलवा,गौरतलब है कि हरिद्वार क्षेत्र मे लगातार हो रही बाईक चोरियो ने हरिद्वार पुलिस की नाक मे दम कर दिया था जिसके चलते एसएसपी हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरियों का खुलासा करते हुए बताया कि 14 नवंबर वह 20 नवंबर बंटी कुमार रावली महदूद निवासी मेहताब सलेमपुर निवासी कामिल गोविंदपुर दादूपुर निवासी ने मोटरसाइकिल चोरी होने संबंधित बहादराबाद थाने में तहरीर दी थी जिस पर बहादराबाद पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था।उन्होंने बताया कि थाना स्तर पर स्ट्रीट क्राइंम की रोकथाम व अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया जिस पर अमल करते हुए घटनास्थल के आसपास जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया

जिसके दौरान थाना सिडकुल रानीपुर बहादराबाद में पिछले 5 वर्षों में चोरी चुनौती टप्पे बाजी जैसे अपराध प्रकाश में आए अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन किया गया सीसीटीवी के अवलोकन से 4 लोगों द्वारा घटना कार्य किए जाना प्रकाश में आया जिसकी तस्दीक हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।उन्होंने बताया कि 22 नवंबर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र अंतर्गत मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं करने वाले अभियुक्त गण मोटरसाइकिल पर सवार होकर शांतरशाह की ओर जा रहे हैं जोकि चोरी की मोटरसाइकिल लोग को ठिकाने लगाने के फिराक में हैं मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों का पीछा कर शांतरशाह रोड पर मोबाइल टावर के पास बने खंडहर से चोरी की 21 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम मुकुल कुमार पानीपत हरियाणा,संजू कुमार धामपुर बिजनोर,आसिफ भद्दरपुर जट्ट हरिद्वार व आश मोहमद मिर्जापुर मुस्तफाबाद हरिद्वार बताए।उन्होंने बताया कि अभियुक्त मुकुल जो पूर्व में थाना सिडकुल से जेल जा चुका है मूल रूप से पानीपत हरियाणा का निवासी है सिडकुल में नौकरी छूटने के बाद संजू के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करने लगा जिसमें उसका साथी आसिफ और आसिफ का जीजा आस मोहम्मद लोकल होने के नाते रेकी करने और चोरी की मोटरसाइकिल को बिकवाली में साझीदार रहे इन लोगों द्वारा पूछताछ में यह स्वीकार किया गया कि उनके द्वारा यह सभी मोटरसाइकिल सिडकुल, बहादराबाद वह रानीपुर के औद्योगिक क्षेत्र सहित हरिद्वार के अन्य स्थानों से चोरी की गई हैं।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा चौकी प्रभारी शांति शाह हेमंत भारद्वाज उपनिरीक्षक पंकज कुमार जगमोहन सिंह विजय प्रकाश कांस्टेबल दिनेश चौहान मोहर सिंह विपिन सकलानी सुशील चौहान अमित भट्ट सुनील चौहान विकास थापा पंकज ध्यानी होमगार्ड मनोज गुप्ता शामिल रहे

You may have missed

Share