राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
थाना रानीपुरक्षेत्रान्तर्गत दिनांक 26.08.2025 को दिनदहाडे शिवालिक नगर में बी0एच0ई0एल0 रिटायर्ड कर्मचारी एवं प्रापर्टी डीलर के घर पर मोटर साईकिल सरवार 03 अज्ञात बदमाशो द्वारा महिला को तमंचा दिखाकर एवं डराधमकाकर की गयी हुई लूट की घटना के सम्बन्ध में वादिया मोना चौधरी पुत्री गुलबीर सिंह चौधरी नि0 के-89 शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार की तहरीर पर अज्ञात बदमाशो के खिलाफ तत्काल मु0अ0सं0 343/25 धारा 309(6) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
““उपरोक्त सनसनीखेज घटना की सूचना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, एवं घटना के सम्बन्ध में जानकारी कर घटना के त्वरित अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अलग अलग पुलिस टीमो का गठन किया गया।
““पुलिस एवं सी0आई0यू0 टीमो द्वारा घटना के अनावरण एवं बदमाशो की सुरागरसी पतारसी हेतु दिन-रात करीब 1000 सीसीटीवी कैमरो का अध्ययन किया गया, तथा घटनास्थल के आस पास करीब 100 संदिग्धो का सत्यापन किया गया। पुलिस टीमो के अथक प्रयासो के उपरान्त आज दिनांक 31.08.2025 की प्रातः मुखबिर की सूचना पर सुमननगर रोड नं0 3 स्थित एक झोपडी से घटना के मास्टरमाइंड आरोपी *अजीत पुत्र भंवर सिंह निवासी टिहरी विस्थापित गली न0 4 नये पुल के पास कोतवाली रानीपुर हरिद्वार* को धर दबोचकर आरोपी के कब्जे से एक पीली धातु की चैन व एक अवैध चाकू की बरामदगी की गयी।
““पूछताछ पर मास्टरमाइंड आरोपी अजीत ने बताया वह प्रापर्टी खरीदने व बेचने का काम करता है। सुमन नगर में मैने इस जमीन पर प्लाँटिग की हुई है, तथा उसी प्लाँट पर एक झोपडी बना रखी है मै कभी-2 वही रुक जाता हूँ। मेरे ऊपर काफी कर्जा है, बेटी की शादी भी तय हो गई थी । पैसे की काफी तंगी थी।
शिवालिक नगर निवासी गुलवीर चौधरी को मै पिछले 04 वर्षो से जानता हुँ। वह भी प्रोपर्टी का काम करता है और बी0एच0ई0एल0 से रिटायर्ड है, मैने 04 साल पहले उनसे एक प्रोपर्टी 67 लाख रुपये में ली थी जिसका एग्रीमेन्ट हुआ था, और मैने 10 लाख बयाना दिया था। जिसमे तय हुआ था कि 04 से 06 महिने मे मुझे जमीन के पूरे पैसे गुलवीर चौधरी को लोटाने थे , परन्तु मै समय पर प्रोपर्टी विकवा नही पाया था तो गुलवीर चौधरी ने मुझसे जमीन वापस ले ली थी, और मेरे 10 लाख वापस नही किये थे, मैने कई बार गुलवीर चौधरी से पैसे मांगे थे पर उन्होने पैसे वापस नही किये थे । मै इसी बात से काफी नाराज था।
मेरी जान पहचान सोमपाल उर्फ छोटु पुत्र जसवीर सिंह निवासी साल्हारबेडी थाना तितावी, जिला मुजफ्फर नगर से पिछले 18-19 सालो से है, वह लूट व मर्डर के मामलो मे कई बार जेल जा चुका है, वह मेरे पूरे परिवार को जानता है और मेरे घर पर आते – जाते रहता था। उसको भी अपने उपर लगे केसो को लडने के लिए पैसो की जरुरत थी, तथा मै भी कर्जे मे दबा था, तो मैने सोमपाल के साथ गुलवीर चौधरी को लूटने की योजना बनाई सोमपाल उर्फ छोटू ने अपनी पहचान के अर्पित, विवेक व नरेश को पैसे का लालच देकर अपने साथ तैयार कर लिया, मैने सोमपाल उर्फ छोटू को बताया था कि गुलवीर चौधरी एक बडा प्रोपर्टी डीलर है तथा उसके पास काफी मात्रा मे घर मे नकद पैसा व गहने रहते है । इस पैसा व गहने को लूट लिया जाय तो हमारा कर्जा दूर हो जायेगा, तथा आगे भी जिन्दगी एसो- आराम मे कटेगी। उसके बाद ये लोग घटना से लगभग 20 दिन पहले मेरे पास सुमन नगर आये थे, तो मैने सोमपाल तथा उसके साथियो को गुलवीर चौधरी का घर दिखाया था, उसके बाद घटना से एक दिन पहले दिनाँक 25.08.25 को ये लोग (सोमपाल उर्फ छोटू, नरेश, अर्पित व विवेक ) मेरे पास सुमन नगर प्लाँट पर पर आये थे , जहाँ हम सभी ने वहाँ पर गुलवीर चौधरी के घर पर लूट करने की योजना बनाई थी।
योजना के तहत मैने उनको पहले ही गुलवीर चौधरी का घर दिखा दिया था , तथा उनमे तीन व्यक्तियो , सोमपाल उर्फ छोटू , अर्पित व नरेश को मोटर साईकिल पर जाना था तथा एक व्यक्ति घर के सामने पार्क पर रहकर , निगाह रखना था, जिस काम के लिए विवेक को लगाया गया था मुझ पर शक न करे , इललिये मै अपने घर पर आ गया थ।
लूट में जो ज्वैलरी मिली थी उसमे से एक चेन व अगूठी सोमपाल ने मुझे दी थी, और आज सोमपाल का मुझे फोन आया कि वह मुझे लूट मे मिले माल को बेचने पर मिली रकम से मेरा हिस्सा देने मेरी झोपडी सुमननगर हरिद्वार में आ रहे है।
““मास्टर माइंड आरोपी की घटना कारित करने वाले बदमाशो के हरिद्वार आने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीमो द्वारा आज दिनांक 31.08.2025 को आरोपी अजीत की सुमननगर गली नं0 3 के पास स्थित झोपडी के पास से एक पल्सर मो0सा0 पर तीन व्यक्तियो सोमपाल उर्फ छोटू पुत्र जसवीर सिंह नि0 ग्राम साल्हाखेडी थाना तितावी जिला मु0नगर उ0प्र0, नरेश पुत्र बीर सिंह नि0 ग्राम सिकन्दरपुर ककौडी थाना बाबूगढ जिला हापुड उ0प्र0 व विवेक पुत्र मनोज कुमार नि0 ग्राम नागल थाना बडौत जिला बागपत उ0प्र0 को धर दबोचकर अभि0गण के कब्जे से कुल 03 लाख रूपये नगदी, 02 तमंचे 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर मय 06 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद घटना में प्रयुक्त मो0सा0 पल्सर बिना नम्बर प्लेट व घटना में माल ले जाने हेतु प्रयोग किये गये एक पिट्टू बैग की बरामदगी की गयी, तथा अभियुक्त अजीत सिंह की निशांदेही पर उसके टिहरी विस्थापित कालोनी गली नं0 4 से एक अदद अंगूठी की बरामदगी की गयी ।
गिरफ्तार अभि0गण के विरूद्ध *धारा-317(2),60(2),3(5)BNS 3/4/25 शस्त्र अधिनियम* की वृद्धि की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- अजीत पुत्र भंवर सिंह निवासी टिहरी विस्थापित गली न0 4 नये पुल के पास कोतवाली रानीपुर हरिद्वारउम्र 50 वर्ष
2-सोमपाल उर्फ छोटू पुत्र जसवीर सिंह नि0 ग्राम साल्हाखेडी थाना तितावी जिला मु0नगर उ0प्र0,
3- नरेश पुत्र बीर सिंह नि0 ग्राम सिकन्दरपुर ककौडी थाना बाबूगढ जिला हापुड उ0प्र0
4- विवेक पुत्र मनोज कुमार नि0 ग्राम नागल थाना बडौत जिला बागपत उ0प्र0
*बरामदगी-*
1- एक सोने की चेन (घटना में लूटी गयी )
2- एक डायमंड की अंगूँठी (घटना में लूटी गयी)
3- कुल 03 लाख रूपये नगदी (घटना में लूटे गये )
4- दो तमंचे 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस (घटना में प्रयुक्त)
5- एक तमंचा 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस (घटना में प्रयुक्त)
6- एक अदद चाकू (घटना में प्रयुक्त)
7- एक अदद मो0सा0 पल्सर (घटना में प्रयुक्त)
8- एक अदद पिट्ठू बैग (घटना में माल ले जाने में प्रयुक्त)
*आपराधिक इतिहास अभि0 सोमपाल उर्फ छोटू*
1- मु0अ0सं0 309/16 धारा 323,341 भादवि थाना सिविल लाईन अजमेर राजस्थान
2- मु0अ0सं0 427/22 धारा 342,392,397,201,120बी,34 भादवि 29/25 शस्त्र अधि0 थाना तहसील कैम्प पानीपत हरियाणा
3- कोतवाली रूडकी में वर्ष 2004 में मो0सा0 लूट का अभियोग
4- थाना शाहपुर मु0नगर में वर्ष 2006-07 में हत्या का अभियोग
5- जिला सीकर राजस्थान में वर्ष 2012 में हत्या का अभियोग
6- थाना शामली में वर्ष 2005-06 में स्कूटर चोरी का अभियोग
7- थाना फुगाना मु0नगर में अल्टो कार लूट का अभियोग
7- जिला मु0नगर में गैंगस्टर का अभियोग
*पुलिस टीम-*
1- कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2- व0उ0नि0 मनोहर सिंह रावत, कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
3- व0उ0नि0 नितिन चौहान, कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
4- व0उ0नि0 नन्दकिशोर ग्वाडी, थाना सिडकुल हरिद्वार
5- उ0नि0 विकास रावत, चौकी प्रभारी गैस प्लान्ट, कोतवाली रानीपुर
6- उ0नि0 अर्जुन कुमार, चौकी प्रभारी सुमननगर कोतवाली रानीपुर
7- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह तोमर, थाना श्यामपुर
8- उ0नि0 रणजीत तोमर, ए0एन0टी0एफ0 हरिद्वार
9- उ0नि0 इन्द्रजीत सिंह राणा, थाना सिडकुल हरिद्वार
10- अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल, कोतवाली रानीपुर
11- हे0का0 28 गोपीचन्द, कोतवाली रानीपुर
12- हे0का0 205 प्रेम, थाना ज्वालापुर हरिद्वार
13- हे0का0 देशराज, थाना सिडकुल हरिद्वार
14- हे0का0 बृजमोहन, थाना श्यामपुर
15- का0 1365 उदय नेगी, कोतवाली रानीपुर
16- का0 967 विवेक गुसांई, कोतवाली रानीपुर
17- का0 1329 दीप गौड, कोतवाली रानीपुर
18- का0 1430 करम सिंह, कोतवाली रानीपुर
19- का0 1041 अर्जुन सिंह, कोतवाली रानीपुर
20- का0 1114 संजय रावत, कोतवाली रानीपुर
21- का0 516 निर्मल, कोतवाली नगर
22- का0 407 सतेन्द्र, थाना कनखल
23- का0 गजेन्द्र, थाना सिडकुल
24- का0 938 बलवन्त, थाना बहादराबाद
25- का0 321 राहुल देव, थाना श्यामपुर
*सीआईयू टीम-*
1-नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी सीआईयू
2- उ0नि0 ऋतुराज सिंह
3- कां0 हरवीर
4-कां0 उमेश
5- कां0 नरेन्द्र
6- का0 वसीम
More Stories
कल देहरादून में भारी वर्षा का अलर्ट, कक्षा 1 से 12 वीं तक सभी स्कूल रहेंगे बंद,आदेश जा
देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रहे 1 बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपनी पहचान छिपाकर देहरादून में अवैध रूप से बंगाली डॉक्टर के रूप में काम कर रहा था बांग्लादेशी नागरिक
साथी फाउंडेशन का सरहानीय और अतुलनीय प्रयास, तीन दिनों में ही रोप दिये तीन सौ पेड, दरकते सरकते पहाड़ो पर लगाम लगाने के लिए वृक्षा रोपण का समझाया महत्व !