August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

5हजार का इनामी चार सौ बीस किस्म का आरोपी,फर्जी पत्रकार बन कर उगाही करने वाला शख्स हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार, गरीब ठेली वालो तक से करता था उगाही।

हरिद्वार(राष्ट्रीय दिया समाचार ब्यूरो)

काफी समय से कलियर पूलिस से लूका छूपी का खेल खेलने वाला 5 हजार का इनामी फर्जी पत्रकार आखिरकार कलियर पूलिस के हत्थे चढ़ ही गया। कलियर आकर रेहडी ठेली वालो से करता था अवैध उगाही,अगर कौई उसका विरोध करता तो अपने आपको पत्रकार बताकर रोब गलिब करता था।

थानाध्यक्ष जहागीर अली से मिली जानकारी के अनूसार कूछ दिन पूर्व जावेद निवासी मूकरबपूर ने पूलिस को तहरीर देकर बताया की वह रेहडी ठेली लगाकर अपने बच्चों का पालन पोषण करता है लेकिन एक वयक्ति अपने आपको पत्रकार बताकर पेसे मागता है और ठेली पर फ्री मे पराठे खाता है ,जावेद के मूताबीक उसको पेसे दिये भी लेकिन उसकी डिमांड बढती गयी ,उससे तंग आकर जावेद ने पूलिस मे इदरीश पूत्र यामीन निवासी बहादरपूर जट के खिलाफ तहरीर देकर कारवाई की माग की कलियर पूलिस ने तहरीर के आधार पर अवैध उगाही का मूकदमा दर्ज करा जाच शुरू करदी जाच सही पाय जाने पर पूलिस ने उसके घर पर दबिश दी लेकिन आरोपी फरार हो गया , फिर आरोपी पर पूलिस ने 5000 रू का इनाम भी रखा पूलिस ने एसबीआई सबजी मंडी जवालापूर से आरोपी को गिरफ्तार कर नयायालय मे पेस किया जहा से उसे जेल भेज दिया पूलिस टीम मे धनौरा चोकी प्रभारी नरेश गंगवार,हैड कांस्टेबल सोनू कूमार ,अमित कुमार आदि पूलिस कर्मी थे।प्रदेश में वर्तमान में पत्रकारिता संक्रमण के दौर से गुजर रही है। पत्रकारिता के मापदंड खत्म हो चुके हैं, लोग अमर्यादित पत्रकारिता कर रहे है साथ ही देशहित समाजहित सर्वोपरि की अवधारणा खत्म होकर अब जेबहित की पत्रकारिता हो चली है। साथ ही संगठनात्मक संरक्षण में पलते ब्लेकमेलर भी पत्रकार कहलाने लगे हैं। बिना किसी मापदण्ड के चल रहे इस धंधे में उतरना हर किसी के लिए आसान हो गया है।पत्रकारिता के नाम पर पूरे देश में एक लचर व्यवस्था कायम हो गई है जिसका खामियाजा आम जनता के साथ शासन प्रशासन को भी भुगतना पड़ रहा है वह यह निर्णय नहीं ले पा रहे हैं कि वास्तविक पत्रकारिता और दिखावटी पत्रकारिता में अंतर क्या है।

You may have missed

Share