*थाना भगवानपुर*
दिनांक 31.01.2023 को शांति व्यवस्था भंग करने पर पुलिस टीम द्वारा धारा 151 C.R.P.C. के तहत 05 आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभि0गणः-*
1- सोनू सिंह पुत्र कालू राम निवासी शिव विहार कालोनी रेल पार शामली थाना आदिश मण्डी शामली जिला शामली उ0प्र0
2- जय कुमार पुत्र कृष्ण पाल निवासी ग्राम माजरा रोड थाना शामली थाना आदिश मण्डी जिला शामली उ0प्र0
3- पहलाद पुत्र मुलतान निवासी शिव विहार कालोनी रेल पार शामली थाना आदिश मण्डी शामली जिला शामली उ0प्र0
4- सचिन पुत्र तेजपाल निवासी शिव विहार कालोनी रेल पाल शामली थाना आदिश मण्डि जिला शामली उ0प्र0
5- अजय कुमार पुत्र ब्रजपाल निवासी शिव विहार कालोनी रेल पाल शामली थाना आदिश मण्डि जिला शामली उ0प्र0
*पुलिस टीमः-*
1- उ0नि0 दीपक चौधरी
2- का0 620 नरेश कुमार
3- पीआरडी सुशील कुमार
More Stories
शाबाश,, हरिद्वार पुलिस की तत्परता और सूझ बुझ से बची नौजवान की जान,पारिवारिक कारणों से मौत के फंदे से झूलने की कर रहा था तैयारी, श्यामपुर पुलिस ने समय से पहुंच सही सलामत उतारा फांसी के फंदे से !
हरिद्वार की गंगनहर पुलिस ने गौ हत्या के आरोप में दो महिलाओ सहित एक पुरुष को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्ज़े से करीब एक कुंतल गौ मांस किया बरामद,एसएसपी हरिद्वार ने फिर दोहराया गौ तस्करी और गोकशी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी !
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत