December 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

गोकशी करने वालों पर उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड की कार्रवाई जारी,गौमांस व गोकशी के उपकरण सहित तीन अभियुक्तों को दबोचा,मौके से फरार अभियुक्त की तलाश जारी।

 

कोतवाली गंगनहर क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास शराफत पुत्र रिफाकत निवासी ग्राम तेलीवाला के द्वारा अपने घर में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दूध की डेरी की आड़ में गोकशी की जा रही है कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई तो मौके से 165 किलो ग्राम गौ मांस गोकशी उपकरण, 3 दुपहिया वाहन एवं तीन अभियुक्तों शराफत, आमिर एवं नूर मोहम्मद उर्फ हाथी को उपकरण सहित दबोचा गया व एक अभियुक्त मौके से फरार होने में सफल रहा,फरार अभियुक्त की तलाश जारी।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त*

1शराफ़त पुत्र रिफाकत
2आमिर पुत्र मोहम्मद उमर निवासीगण ग्राम तेलीवाला कोतवाली गंगनहर
3.नूर मौहम्मद पुत्र मौहम्मद रमजान निवासी ग्राम मसई, थाना पैकुलिया, तहसील हरहैय्या, जनपद बस्ती उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार शराफत

*फरार अभियुक्त*
1:- रिफाकत पुत्र मोहम्मद इश्तियाक निवासी दिलसाना वाली गली तेलीवाला कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार।

*बरामदगी*
1:- लगभग 165 कि0 ग्रा0 गोमांस।
2:-दो लोहे की छुरी।
3:-दो कुल्हाड़ी।
4:-एक लोहे का तसला।
5:-एक सुपर बजाज स्कूटरUA 07-3006,
6:- एक बजाज पल्सर मो0सा0 – UK 17N 4590,
7:- एक यामाहा कैसिनो स्कूटी UK17J0928,

*पुलिस टीम*
1:-उ0नि0 आशीष कुमार
2:-उ0नि0 शरद सिंह।
3:-हे0का0 356 सुनील सैनी।
4:-का0 1306 राजेन्द्र।
5:-का0 28 प्रवीण सैनी।
6:-का01321प्रीतम सिंह (कोतवाली गंगनहर)
7:-का0 557 हंसराज (कोतवाली गंगनहर)

You may have missed

Share